
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2023, 05:37 PM (IST)
WhatsApp ने फाइनली अपने Android यूजर्स के लिए नया ‘Bottom Tab’ इंटरफेस रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इससे पहले इस नए इंटरफेस की जानकारी ऑनलाइन लीक रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है। वहीं, इसकी झलक बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आई थी। अब फाइनली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस नए इंटरफेस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के जरिए अपने Android यूजर्स के लिए नया ‘Bottom Tab’ इंटरफेस रोलआउट करना शुरू कर दिया है। Google Play Store पर उपलब्ध WhatsApp Android 2.23.20.76 अपडेट के जरिए कुछ चुनिंदा एंड्रॉइड यूजर्स को नया बॉटम टैब इंटरफेस प्राप्त हो गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इसे फिलहाल स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में अभी कुछ ही लोगों को नया इंटरफेस प्राप्त हुआ है। हालांकि, आने वाले दिनों में धीरे-धीरे करके यह नया बॉटम इंटरफेस सभी यूजर्स को उपलब्ध होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
व्हाट्सऐप पर अब-तक टैब बार टॉप पर मौजूद था, जिसमें आपको Communities, Chats, Updates और Calls कैटेगरी देखने को मिलती थी। हालांकि, अब नए अपडेट के बाद आपको यह टैब बार व्हाट्सऐप के बॉटम पर दिखाई दे रही है। इसमें Chat, Updates, Communities और Calls कैटेगरी मौजूद हैं। नए अपडेट में मिले बॉटम टैब यूजर्स के लिए काफी यूजफुल रहने वाला है। बॉटम टैब की मदद से यूजर्स आसानी से एक हाथ से व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
व्हाट्सऐप पर कई नए फीचर्स का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया सर्च फीचर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से चैट में पुराने मैसेज सर्च कर सकेंगे। इसके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नया कैलेंडर फीचर एड करने वाला है।
इस कैलेंडर में आप डेट चुनकर पुराने मैसेज को सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा, व्हाट्सऐप की प्राइवेसी को बढ़ाने के नया सीक्रेड कोड फीचर भी लेकर आया जाएगा। इसमें यूजर्स कोड डालकर ऐप को एक्सेस कर सकेंगे।