comscore

WhatsApp लाया नया फीचर, अब फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करना होगा आसान

WhatsApp लेटेस्ट अपडेट के साथ एक नए फीचर रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से अब वीडियो औप फोटो क्लिक करते समय यूजर्स आसानी से जूम कंट्रोल कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2024, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp लेटेस्ट अपडेट के साथ एक नए फीचर रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से अब वीडियो औप फोटो क्लिक करते समय यूजर्स आसानी से जूम कंट्रोल कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। पिछले काफी समय से कंपनी ऐप को मजेदार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं पर काम कर रही है। कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है तो वहीं, कई अभी भी डेवलपमेंट फेज में है। चैनल्स और कम्युनिटी के लिए नए फीचर्स लाने के बाद अब व्हाट्सऐप कैमरा में सुधार करने की ओर बढ़ रहा है। जी हां, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्ऐप एक ऐसा फीचर रोल आउट कर रहा है, जो कैमरा का यूज करते समय जूम को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग

WhatsApp रोल आउट कर रहा यह फीचर

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में नए फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। TestFlight ऐप के मैजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for iOS 24.9.10.75 update से पता चल है कि कंपनी कैमरे के लिए Zoom Control नाम का एक फीचर रोल आउट कर रही है। news और पढें: WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत

फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे जूम कंट्रोल करने के लिए लाया जा रहा है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

अब मिलेगा एक नया बटन

स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स को एक नया बटन मिल रहा है, उन्हें जूम लेवल को आसानी से एडजस्ट करने की सुविधा देगा। पहल रिकॉर्डिंग करते समय जूम लेवल बदलने के लिए कैमरा बटन पर यूजर को अपनी उंगली रखनी पड़ती थी और ऊपर या नीचे स्वाइप करना पड़ता था। अब यह नया बटन रिकॉर्डिंग को बिना किसी दिक्कत के जूम को फाइन-ट्यून करना आसान बनाता है। इससे यूजर्स को फोटो और वीडियो कंटेंट बनाने के लिए अधिक कंट्रोल मिलता है।

Image Credit- WABetainfo

ध्यान रखें कि अभी WhatsApp के इस फीचर को केवल कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यह फीचर सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। इसके अलावा, भी कंपनी कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है। कुछ की अभी टेस्टिंग चल रही है। इन नई सुविधाओं के बाद ऐप यूजर्स के लिए और भी उपयोगी हो जाएगी।