Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 13, 2024, 09:27 AM (IST)
WhatsApp ने कॉलिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। वीडियो कॉल के लिए भी नई सुविधा आई है। साथ ही, डेस्कटॉप पर भी कॉलिंग को आसान बना दिया गया है। इतना ही नहीं, कॉलिंग क्वालिटी को भी बेहतर बनाया गया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान Snapchat की तरह इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर भी Effects का यूज कर पाएंगे। जी हां, Meta ने वीडियो कॉल को मजेदार बनाने के लिए यह सुविधा रोल आउट की है। यूजर्स आसानी से इफेक्ट्स का यूज कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए बैकग्राउंड और फिल्टर्स पेश किए थे। अब इफेक्ट यूजर्स के लिए वीडियो कॉल को और भी रोमांचक बनाएगा। आइये,सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
WhatsApp ने कॉलिंग के लिए एक या दो नहीं बल्कि कई नए फीचर रोल आउट किए हैं। इन्हें एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, अब अगर आप ग्रुप कॉल में ग्रुप के सभी मेंबर्स को कॉल नहीं लगाना चाहते हैं तो ग्रुप के सभी मेंबर्स में से कुछ को सिलेक्ट कर सकते हैं। अब जब आप किसी ग्रुप चैट से कॉल शुरू करते हैं, तो आप विशिष्ट मेंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। इससे बाकी लोगों को परेशान किए बिना ठीक उसी व्यक्ति को कॉल कर सकेंगे, जिसे आप चाहते हैं। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
यूजर्स को Snapchat की तरह ही वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सऐप पर भी दस इफेक्ट मिल रहे हैं। इसमें कुत्ते के बच्चे के कान लगाना, आपको पानी के नीचे ले जाना, या आपको कराओके के लिए माइक्रोफोन देना आदि शामिल है।
डेस्कटॉप पर बेहतर कॉलिंग के लिए अब जब आप WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर कॉल टैब पर क्लिक करेंगे तो आपको कॉल शुरू करने, कॉल लिंक बनाने या सीधे नंबर डायल करने के लिए कई ऑप्शन मिल रहा है।
डेस्कटॉप हो या फिर मोबाइल फोन, दोनों से ही अब आपको बेहतर क्वालिटी मिलेगी। आप सिंगल कॉल और ग्रुप कॉल दोनों पर साफ पिक्चर के साथ हाई रेजलूशन वाले वीडियो का आनंद ले सकते हैं।