comscore

WhatsApp का नया फीचर रोल आउट, अब चैट के साथ दिखेगा यह कैप्शन

WhatsApp ने iOS के कुछ बीटा यूजर्स के लिए एक नई सुविधा जारी की । इसके तहत चैट नेम के साथ एक मार्क बना दिखाई दे रहा है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2024, 11:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp चैट के साथ एक नया मार्क और कैप्शन दिखेगा।
  • इस फीचर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
  • लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने वालों को यह मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप न सिर्फ एंड्रॉयड और iOS के लिए बल्कि वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी नई सुविधाएं लाने पर काम कर रहा है। कई फीचर्स की टेस्टिंग करने के लिए उन्हें अपडेट के साथ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। वहीं, कई सुविधाओं पर अभी काम चल रहा है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी ने एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है, जो बता रहा कि कौन सी चैट end-to-end encrypted है। हालांकि, अभी इसे टेस्टिंग के तौर पर केवल कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। भविष्य में यह सुविधा सभी के लिए आएगी। आइये, नए फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WhatsApp ने रोल आउट किया नया फीचर

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी end-to-end encrypted के लिए चैट्स पर कैप्शन के साथ एक मार्क दिखा रही है। इससे सामने वाले को साफ पता चल जाएगा कि वह चैट end-to-end encrypted है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

रिपोर्ट में बताया गया है कि TestFlight पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for iOS 24.1.10.73 update इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी iOS बीटा यूजर्स को यह सुविधा मिल रही है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें मार्क साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

चैट पर दिखेगा एक मार्क

स्क्रीनशॉट के अनुसार, चैट और ग्रुप ओपन करने के बाद नाम के ठीक नीचे एक लॉक का निशान है और end-to-end encrypted लिखा हुआ है, जो यहा बता रहा है कि वह चैट end-to-end encrypted है। यह जानकारी यूजर्स को उनकी चल रही चैट की सेफ्टी स्थिति को समझने में मदद करेगी।

हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल इस सुविधा को कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। यूजर्स को इस फीचर के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा भी कंपनी और भी कई नई सुविधाएं लाने पर काम कर रही है।