comscore

WhatsApp में आया नया फीचर, अब चैट्स को आसानी से कर पाएंगे मैनेज

WhatsApp एक ऐसा फीचर लाया है, जिसकी मदद से चैट्स को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। अब यूजर्स को चैट लिस्ट के लिए कुछ फिल्टर मिल रहे हैं। इनसे वे आसानी से चैट्स को ढूंढ पाएंगे।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 13, 2024, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp नया फीचरWh
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में लगातार नए-नए फीचर्स आ रहे हैं, जो यूजर्स के लिए ऐप को और भी उपयोगी बना रहे हैं। Meta के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स को कॉल करने से लेकर पेमेंट करने तक, कई सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए भी कंपनी यूजर्स को कई ऑप्शन देती है। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

अब व्हाट्सऐप एक और नया फीचर Chat Filters रोल आउट रोल आउट कर रही है। पिछले काफी समय से यह डेवलपमेंट में है। अब इसे जारी कर दिया गया है। हालांकि, अभी यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

WhatsApp Chat Filters

WhatsApp Chat Filters फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.6.16 update से इस फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे चैट्स को फ्लिटर करने के लिए लाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से चैट लिस्ट को मैनेज कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

अब मिलेंगे तीन नए ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें ऐप ओपन करने के बाद चैट्स लिस्ट में सबसे ऊपर एक नई रॉ देखने को मिल रही है, जिसमें चैट्स को फिल्टर करने के लिए कई ऑप्शन जैसे All, Unread और Groups दिए गए हैं।

इससे आप आसानी से उन चैट्स को देख पाएंगे, जो आपने अभी तक नहीं देखी हैं। या फिर आप अलग से ग्रुप चैट्स भी देख पाएंगे। अगर आप Unread सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वे चैट्स दिखाई देंगी, जिन्हें आपने अभी तक पढ़ा नहीं है। वहीं, Groups सिलेक्ट करने पर केवल ग्रुप चैट्स की लिस्ट आ जाएगी।

इससे पूरी चैट लिस्ट में से आप आसानी से ग्रुप और बिना पढ़ी चैट्स को देख पाएंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि अभी इसे कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट में फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी चैनल्स और कम्युनिटीज के लिए भी कई नई सुविधाएं लाने वाली है।