
WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए नई कॉलिंग स्क्रीन पर काम करना शुरू किया था, जिसमें प्रोफाइल फोटो को बड़ा किया गया और कॉल मैनेज करने के लिए बटन्स को नीचे की तरफ शिफ्ट किया गया। अब इस नए कॉलिंग इंटरफेस को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यह अपडेट व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp का नया कॉलिंग बॉटम बार यूजर्स को मिलने लगा है। इनमें कुछ यूजर्स इस नए कॉलिंग टैब का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ऊपर अटैच स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि नए इंटरफेस में सैमी-ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड दिया गया है। इसमें प्रोफाइल फोटो बड़ी दिखाई दे रही है और बॉटम में रीडिजाइन्ड कॉल कट, स्पीकर, वीडियो व म्यूट बटन मिल रहा है।
📝 WhatsApp for iOS 24.14.78: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out a new interface for the bottom calling bar to everyone!https://t.co/uFbCDOB35Z pic.twitter.com/yOP7r3xNea
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 14, 2024
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इस इंप्रूव्ड बॉटम बार से व्हाट्सएप पर कॉल मैनेज करना आसान होगा। इससे ऐप यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा और इसे मॉर्डन लुक मिलेगा।
जैसा कि हमने आपको इस खबर में बताया कि कि व्हाट्सएप के नए बॉटम बार को रिलीज करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में यह इंटरफेस सभी आईफोन यूजर्स को मिल जाएगा। इसके लिए यूजर्स को नया अपडेट डाउनलोड करने पड़ेगा।
व्हाट्सएप नए इंटरफेस के अलावा इस समय ट्रांसलेट फीचर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी भाषा में चैट कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स के लिए लाइव ट्रांसलेशन करेगा। रिपोर्ट की मानें, तो Android 2.24.15.9 बीटा अपडेट से इस फीचर की जानकारी मिली है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यूजर्स को ऐप में मैसेज को अपनी भाषा में पढ़ने के लिए विकल्प मिलेगा। इसके लिए ट्रांसलेट फीचर को ऑन करना होगा। शुरुआत में अरबी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली और रूसी भाषा का सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language