comscore

WhatsApp के इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर, बताएगा कौन आया ऑनलाइन

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर लाने की योजना बना रहा है। इसका नाम Recently Online है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इसके आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि प्लेटफॉर्म पर हाल में कौन ऑनलाइन आया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2024, 08:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर आने वाला है
  • इससे यूजर्स जान पाएंगे कि प्लेटफॉर्म पर कौन ऑनलाइन है
  • इस सुविधा से यूजर्स के लिए कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp इस वक्त अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक रीसेंटली ऑनलाइन है। इसकी मदद से यूजर्स जान पाएंगे कि प्लेटफॉर्म पर कौन कब ऑनलाइन आया है। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और यह टूल उनके बहुत काम आएगा। इस फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Recently Online

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप स्टोर पर उपलब्ध iOS 24.9.10.71 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि रीसेंटली ऑनलाइन फंक्शन की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया गया है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

सामने आया स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट को देखने से पता चला है कि नया फीचर कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद है। यहां वो कॉन्टैक्ट दिखाई दे रहे हैं, जो हाल ही में प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आए हैं। इससे साफ हो गया है कि यूजर्स को ऑनलाइन कॉन्टैक्ट की विस्तृत जानकारी की बजाय लिस्ट मिलेगी। इसके आने से यूजर्स के लिए कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा।

कब होगा स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर खबर में बताया कि व्हाट्सएप ने रीसेंटली ऑनलाइन फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप चैनल फॉरवर्ड की डिटेल

बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए चैनल फॉरवर्ड फीचर को रोलआउट किया था। इसकी मदद से यूजर्स चैनल में आए किसी भी अपडेट को आगे फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने ऑफिशियल चैंजलॉग में इस अपडेट के साथ आए नए फीचर के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।