Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2025, 01:05 PM (IST)
WhatsApp में कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और नया प्राइवेसी फीचर लाने पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स प्रोफाइल लिंक के लिए प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज कर पाएंगे। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे आगे आने वाले अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.5.19 update से पता चला है कि कंपनी एक फीचर लाने वाला है, जिसका यूज यूजर्स प्रोफाइल लिंक्स को प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इस स्क्रीनशॉट में यह फीचर साफ-साफ दिखाई देता है।स्क्रीनशॉट से पता चला है कि WhatsApp एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है कि जो यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स से सीधे अपने प्रोफाइल लिंक की बिजिलटी को मैनेज कर पाएंगे। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास इस बात पर अधिक कंट्रोल होगा कि उनके WhatsApp प्रोफाइल में जोड़े गए सोशल मीडिया लिंक को कौन देख सकता है। उनकी विजिबिलटी को मैनेज करने के लिए चार ऑप्शन देता है, जिसमें Everyone”, “My contacts”, “My contacts except”, and “Nobody शामिल हैं। और पढें: Disney+ पर आने वाला है Instagram Reels जैसा फीचर, जल्द लॉन्च करेगा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो
अगर आप प्रोफाइल लिंक को सभी के साथ शेयर करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं, तो वब सभी WhatsApp यूजर्स को दिखाई देगी। यह सेटिंग उन यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी होगी, जिनके पास Instagram पर पहले से ही एक पब्ल्कि प्रोफाइल है और वे अपनी विजिबिलिटी बढ़ाना चाहते हैं, जिससे दूसरों के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को सर्च आसान हो जाता है।