comscore

WhatsApp में प्राइवेसी के लिए आ रहा नया फीचर, मिलेंगे ये 4 ऑप्शन

WhatsApp में प्रोफाइल लिंक के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर आ रहा है। अभी यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। इसका यूज करके आपके प्रोफाइल लिंक की विजिबिली को मैनेज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2025, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। अब लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एक और नया प्राइवेसी फीचर लाने पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स प्रोफाइल लिंक के लिए प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज कर पाएंगे। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे आगे आने वाले अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

WhatsApp Profile Link Privacy Feature

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी मिली है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.5.19 update से पता चला है कि कंपनी एक फीचर लाने वाला है, जिसका यूज यूजर्स प्रोफाइल लिंक्स को प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

यूजर्स को मिलेंगे ये ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इस स्क्रीनशॉट में यह फीचर साफ-साफ दिखाई देता है।स्क्रीनशॉट से पता चला है कि WhatsApp एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है कि जो यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स से सीधे अपने प्रोफाइल लिंक की बिजिलटी को मैनेज कर पाएंगे। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास इस बात पर अधिक कंट्रोल होगा कि उनके WhatsApp प्रोफाइल में जोड़े गए सोशल मीडिया लिंक को कौन देख सकता है। उनकी विजिबिलटी को मैनेज करने के लिए चार ऑप्शन देता है, जिसमें Everyone”, “My contacts”, “My contacts except”, and “Nobody शामिल हैं। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

अगर आप प्रोफाइल लिंक को सभी के साथ शेयर करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं, तो वब सभी WhatsApp यूजर्स को दिखाई देगी। यह सेटिंग उन यूजर्स के लिए खासतौर पर उपयोगी होगी, जिनके पास Instagram पर पहले से ही एक पब्ल्कि प्रोफाइल है और वे अपनी विजिबिलिटी बढ़ाना चाहते हैं, जिससे दूसरों के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट को सर्च आसान हो जाता है।