comscore

WhatsApp में आया Passkeys फीचर, बिना पासवर्ड के कर पाएंगे लॉग-इन

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर ऐड किया है। इसका नाम Passkey है। इसकी मदद से यूजर्स फेस और टच आईडी के जरिए आसानी से लॉग-इन कर पाएंगे। इसके आने से पासकोड एंटर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2024, 09:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आया है
  • इसका नाम Passkey है
  • इसके जरिए यूजर्स टच और फेस आईडी से लॉग-इन कर पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लंबे समय से चर्चा में बने पासकी (PassKeys) फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस सुविधा के जरिए फेस व टच आईडी से लॉग-इन किया जा सकेगा। अब हर बार ऐप में लॉग-इन करने के लिए पासकोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यर फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और पर्सनल डेटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Passkeys

व्हाट्सएप के आईओएस वर्जन में पासकी सपोर्ट आने से यूजर्स अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को हर बार लॉग-इन करने के लिए पासकोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को अक्टूबर 2023 में सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए जारी किया गया था। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं और पासकी फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले ऐप स्टोर () में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करें। इसके बाद भी फीचर नहीं मिला है, तो थोड़ा इंतजार करें और कुछ दिन बाद दोबारा चेक करें।

क्या है Passkeys ?

तकनीक के इस दौर में डेटा चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण ऐप को सिक्योर बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं लाई जा रही हैं, जिनमें से एक पासकी है। यह फीचर लॉग-इन प्रोसेस को आसान बनाने ही नहीं बनाता है बल्कि अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके आने से यूजर्स को अब व्हाट्सएप में लॉग-इन करने के लिए 6 अंक के कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पासकी के माध्यम से यूजर्स फेस या फिर टच आईडी का उपयोग करके व्हाट्सएप में लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। यहां अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां पासकी फीचर मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

चैट फिल्टर की डिटेल

बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में चैट फिल्टर को लॉन्च किया था। इसमें All, Unread और Groups शामिल हैं। इन फिल्टर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जरूरी मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते हैं।