
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए लंबे समय से चर्चा में बने पासकी (PassKeys) फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस सुविधा के जरिए फेस व टच आईडी से लॉग-इन किया जा सकेगा। अब हर बार ऐप में लॉग-इन करने के लिए पासकोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यर फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और पर्सनल डेटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
व्हाट्सएप के आईओएस वर्जन में पासकी सपोर्ट आने से यूजर्स अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को हर बार लॉग-इन करने के लिए पासकोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को अक्टूबर 2023 में सबसे पहले एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए जारी किया गया था।
passkeys are rolling out now on iOS 🔑 a more secure (and easier!) way to log back in with Face ID, Touch ID, or your passcode
here are some reasons you should set it up 👇
— WhatsApp (@WhatsApp) April 24, 2024
अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं और पासकी फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले ऐप स्टोर () में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करें। इसके बाद भी फीचर नहीं मिला है, तो थोड़ा इंतजार करें और कुछ दिन बाद दोबारा चेक करें।
तकनीक के इस दौर में डेटा चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण ऐप को सिक्योर बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं लाई जा रही हैं, जिनमें से एक पासकी है। यह फीचर लॉग-इन प्रोसेस को आसान बनाने ही नहीं बनाता है बल्कि अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके आने से यूजर्स को अब व्हाट्सएप में लॉग-इन करने के लिए 6 अंक के कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पासकी के माध्यम से यूजर्स फेस या फिर टच आईडी का उपयोग करके व्हाट्सएप में लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। यहां अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां पासकी फीचर मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर का उपयोग कर पाएंगे।
बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने इस महीने की शुरुआत में चैट फिल्टर को लॉन्च किया था। इसमें All, Unread और Groups शामिल हैं। इन फिल्टर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जरूरी मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language