Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 31, 2025, 10:26 AM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सिक्योर बनाने के लिए Passkey Encrypted Backup लेकर आ गया है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स अपने चेहरे, फिंगरप्रिंट और पासवर्ड के जरिए गूगल ड्राइव और आईक्लाउड पर मौजूद चैट बैकअप को सुरक्षित रख पाएंगे। इससे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट्स ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि ऐप ने पिछले साल मई में पासकी फीचर को लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड की जगह फिंगरप्रिंट और फेस लॉक से लॉग-इन करने की सुविधा मिली। और पढें: WhatsApp में जल्द लगा पाएंगे प्रोफाइल के साथ कवर फोटो, आ रहा नया फीचर
WhatsApp Passkey Encrypted Backup फीचर को लाने का मकसद यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान करना है। इससे महत्वपूर्ण वीडियो, फोटो, वॉइस नोट और चैट्स के बैकअप पूरी तरह से सिक्योर रहेंगे और कोई भी इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे बैकअप को एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसके लिए पासवर्ड याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: 'भारत सरकार का तोहफा, छठ पूजा पर 3 महीने का रिचार्ज फ्री'.. WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज... जानें क्या है सच
कंपनी ने बताया कि यह फीचर गूगल ड्राइव और आईक्लाउड में मौजूद बैकअप को सपोर्ट करेगा। यानी कि इन प्लेटफॉर्म पर डेटा को सुरक्षित रहेगा। इसके लीक होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। और पढें: WhatsApp Group में आ रहा नया फीचर, सभी को कर सकेंगे एक साथ टैग
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के अनुसार, पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसके अपडेट आने वाले हफ्तों में यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने पांच साल पहले एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को लागू किया था। इसे खासतौर पर यूजर्स की चैट्स को सिक्योर रखने के लिए लाया गया। इसकी मौजूदगी से न तो थर्ड-पार्टी ऐप और न ही व्हाट्सएप चैट्स को एक्सेस कर सकता है।
1. WhatsApp यूजर्स के लिए कौन-सा नया फीचर आया है ?
Ans. व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए Passkey Encrypted Backup फीचर को लॉन्च किया है।
2. व्हाट्सएप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को कब लागू किया गया था ?
Ans. कंपनी ने इस सुरक्षा फीचर को पांच साल पहले लागू किया था।