comscore

WhatsApp पर पुराने मैसेज सर्च करना होगा आसान, आ रहा नया कैलेंडर ऑप्शन!

Whatsapp पर पुराने मैसेज सर्च करने के लिए नया सर्च फीचर पेश किया जाने वाला है। इस फीचर में नया कैलेंडर ऑप्शन जोड़ा जा सकता है, जिससे पुराने मैसेज को सर्च करना आसान होगा।

Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2023, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर पुराने मैसेज सर्च करना होगा आसान
  • मैसेज सर्च करने के लिए मिलेगा कैलेंडर ऑप्शन
  • वेब यूजर्स को मिल सकता है यह नया फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करने के लिए आए दिन नए अपडेट रिलीज करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चैट में पुराने मैसेज सर्च करने को आसान बनाने वाला है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप जल्द ही नया सर्च मैसेज फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट में डेट डालकर पुराने मैसेज सर्च कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सऐप चैट के सर्च बार में कैलेंडर की सुविधा देगा। आइए जानते हैं इस अपडेट से जुड़ी सभी डिटेल। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

WhatsApp के सभी फीचर्स पर नजर रखने वाले पब्लिकेशन Wabetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने वेब यूजर्स के लिए जल्द ही नया सर्च फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की मदद से चैट में पुराने मैसेज सर्च करना आसान हो जाएगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज में है। हालांकि, इसे आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

wabetainfo

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है WhatsApp मैसेज सर्च करने के लिए चैट में एक नया कैलेंडर बटन की सुविधा देगा। इस बटन पर क्लिक करके यूजर्स को वो तारीख सिलेक्ट करनी होगी, जिस तारीख का मैसेज वो ढूंढ रहे हैं। तारीख डालने के बाद डिस्प्ले पर वो मैसेज देखा जा सकेगा।

आपको बता दें, पहली बार नहीं है कि इस सर्च मैसेज की डिटेल सामने आई हो। इससे पहले iOS ऐप में WhatsApp beta for iOS 22.24.0.77 अपडेट के दौरान इस सर्च मैसेज को देखा गया था। माना जा रहा है कि मोबाइल ऐप के साथ-साथ कंपनी इस फीचर को जल्द ही वेब वर्जन में भी लेकर आने वाली है।

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर

Whatsapp पर जल्द ही नया यूजर इंटरफेस पेश किया जाने वाला है, जिसकी जानकारी पुरानी लीक रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है। इसके अलावा, व्हाट्सऐप जल्द ही Facebok वाला इनवाइट ऑप्शन भी अपने प्लेटफॉर्म में पेश करने वाला है, जिसमें यूजर्स किसी इवेंट का इनवाइट क्रिएट करके उसे ग्रुप में भेज सकेंगे। प्राइवेसी को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप पर जल्द ही नया चैट सीक्रेड कोड फीचर भी लाया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को पिन व फिंगरप्रिंट लॉक के साथ कोड के जरिए ऐप ओपन करने की सुविधा देगा।