12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Whatsapp पर आया नया 'Safety tools' फीचर, स्कैम से रखेगा यूजर्स को सेफ!

Whatsapp Safety tools यूजर्स को अज्ञात नंबर से आए मैसेज पर यूजर्स को लिए जाने वाले कुछ सेफ्टी स्टेप्स की जानकारी देंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 27, 2023, 12:52 PM IST | Updated: Jul 27, 2023, 12:54 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • अज्ञात नंबर से आए व्हाट्सऐप मैसेज पर मिलेंगे सेफ्टी टिप्स
  • फिलहाल यह फीचर्स बीटा यूजर्स तक सीमित है
  • आने वाले समय में सभी यूजर्स को मिल सकता है यह नया फीचर

Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर इन दिनों सेफ्टी फीचर्स को लेकर गंभीर बना हुआ है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नया ‘Safety tools’ स्क्रीन फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स को कुछ सेफ्टी टिप्स दी जाएगी। इन टिप्स में यूजर्स को अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज पर क्या कुछ कदम उठाने हैं, यह जानकारी दी जाएगी।

Whatsapp के सभी छोटे-बड़े अपडेट पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए ‘Safety tools’ स्क्रीन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.16.6 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को यह नया टूल प्राप्त हुआ है। यह टूल यूजर्स को कुछ सेफ्टी टूल्स की जानकारी स्क्रीन पर प्रोवाइड करता है। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

wabetainfo

स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जब भी यूजर्स को उनके व्हाट्सऐप पर किसी अज्ञात नंबर से मैसेज आता है, तो चैट से पहले उन्हें सेफ्टी टूल नाम की स्क्रीन देखी जा सकेगी। इस स्क्रीन पर उन्हें अज्ञात नंबर से आए मैसेज को डील करने की जानकारी दी गई है।

सबसे पहले Block Contact दिया गया है। अगर आप उस अज्ञात नंबर से चैट नहीं करना चाहते, तो आप नंबर को सीधे ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर वो कॉन्टेंट आपको बार-बार मैसेज करके परेशान कर रहा है, तो आप उस कॉन्टेक्ट को रिपोर्ट कर सकते हैं।

सेफ्टी टिप्स

अगर आप ऊपर बताए दोनों स्टेप्स में से किसी को फॉलो न करके चैट करने का फैसला लेते हैं, तो आपको इस नए टूल के जरिए सुरक्षित रहने के लिए जरूरी टिप्स भी दी गई है। पहली टिप के अनुसार, प्रोफाइल नेम और फोटो चेक करें। साथ ही यह जानकारी दी जा रही है कि सेंडर द्वारा दिए गए नाम और फोटो को व्हाट्सऐप वेरिफइ नहीं करता है।

इसके अलावा, फोन नंबर के कंट्री कोड का ध्यान रखें। कई बार स्कैमर्स इंटरनेशनल नंबर के जरिए व्हाट्सऐप स्कैम को अनजाम देते हैं। अगर आपको लगता है कि आपको किसी अनजान इंटरनेशनल नंबर से मैसेज आया है, तो उसे तुरंत ब्लॉक या फिर रिपोर्ट कर दें।

TRENDING NOW

आपको बता दें, यह अपेडट फिलहाल कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को अन्य सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। अगर आप भी बीटा यूजर हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट इंस्टॉल कर लें और इस नए सेफ्ट टूल फीचर का आनंद लें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language