Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 14, 2024, 06:04 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए और काम के फीचर्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने Video Call के लिए नए फिल्टर व बैकग्राउंड फीचर जारी किया था। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को फिल्टर लगाने व बैकग्राउंड बदलने की सुविधा देता है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए एक और नया अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को Low-light Video Calling मोड मिला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
जैसे कि नाम से समझ आता है कि WhatsApp का नया Low-light Video Calling मोड यूजर्स के वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करता है। यह फीचर यूजर्स को कम रोशनी में बढ़िया वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। इस नए फीचर के जरिए अब व्हाट्सऐप यूजर्स रात के अंधेरे या फिर कम लाइटिंग में भी व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह फीचर Android और iOS यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
2. इसके बाद अपने किसी भी दोस्त को वीडियो कॉल करें।
3. वीडियो कॉल के दौरान Low-light Video Calling मोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी वीडियो फीड को फुल-स्क्रीन में करना होगा।
4. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर एक बल्ब का आइकन दिखेगा, उस पर टैप कर दें।
5. इस आइकन पर टैप करते ही आपकी वीडियो क्वालिटी लो-लाइट में भी चमक उठेगी।
इस तरह आप व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड को ऑन करके अपनी वीडियो क्वालिटी को इम्प्रूव कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर अंधेरे के दौरान वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है।