Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 03, 2025, 09:34 AM (IST)
WhatsApp में बहुत जल्द चैट और ग्रुप में कॉल मेन्यू (Call Menu) बदलने वाला है। इस अपडेशन के बाद प्लेटफॉर्म पर एक जगह पर ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा, जिससे कॉलिंग करना आसान हो जाएगा और यूजर्स को ऐप पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी व्हाट्सएप के आने वाले फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Android 2.25.5.21 बीटा अपडेट के आने से नए कॉल मेन्यू का पता चला है। इस सुविधा का परीक्षण शुरू हो गई है। इससे उम्मीद की जा रही है कि नए मेन्यू को मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.5.21: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is rolling out a new call menu feature for chats and groups, and it’s available to some beta testers!https://t.co/HPHMUPdECP pic.twitter.com/xH0eiegBJV
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 3, 2025
व्हाट्सएप की पर्सनल चैट में इस समय ऑडियो और वीडियो कॉल अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अपडेट आने के बाद इन ऑप्शन की जगह सिंगल कॉल बटन मिलेगा, जिसे प्रेस करने पर ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ कॉल लिंक का विकल्प मिलेगा। इससे कॉल करना बहुत आसान हो जाएगा।
अब ग्रुप चैट की बात करें, तो इसमें वीडियो कॉल आइकन को जोड़ा गया है। हालांकि, यूजर्स इस पर क्लिक करके वीडियो के साथ ऑडियो कॉल भी कर पाएंगे। साथ ही, कॉल लिंक शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स बिना सभी मेंबर्स को डिस्टर्ब किए चुनिंदा मेंबर से बात कर सकेंगे।
नए कॉल मेन्यू के अलावा व्हाट्सएप इस समय एक फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स स्टेटस अपडेट पर स्टिकर फोटो लगा पाएंगे। इससे स्टेटस और भी मजेदार बन जाएगा। फिलहाल, यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए है। कयास लगाए जा रहे हैं आने वाले दिनों में फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।