
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 07, 2025, 01:16 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स की चैट प्राइवेसी एक लेयर और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। इस फीचर को कंपनी Advanced Chat Privacy के नाम से ला सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी मिली है। कुछ समय पहले इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए देखा गया था, वहीं अब इसे iOS यूजर्स के लिए स्पॉट किया गया है। इसका मतलब यह है कि दोनों ही यूजर्स को जल्द ही यह एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर का एक्सेस मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 25.10.10.70 अपडेट में नया Advanced Chat Privacy फीचर स्पॉट किया गया है। यह नया प्राइवेसी फीचर मैसेज शेयरिंग पर लिमिट लगाता है। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह फीचर किस तरह काम करेगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for iOS 25.10.10.70: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is working on an advanced chat privacy feature to limit message sharing, and it will be available in a future update!https://t.co/WeoPglqZfR pic.twitter.com/4sVzeHrpV7
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 6, 2025
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप में जल्द ही Advanced Chat Privacy नाम का फीचर लेकर आया जाएगा। जैसे ही यूजर अपने व्हाट्सऐप में इस नए प्राइवेसी फीचर को एक्टिवेट करेंगे, वैसे ही उन्हें पर्सनल व ग्रुप दोनों ही चैट पर एडवांस लेवल की चैट प्राइवेसी देखने को मिलेगी। इस फीचर के ऑन होने के बाद कोई भी चैट में आपके द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल्स जैसे फोटो व वीडियो को अपने डिवाइस में सेव नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा, यह फीचर मीडिया शेयरिंग पर भी रोक लगाता है। इस फीचर के ऑन होने के बाद आप चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकते। इसका उद्देश्य यूजर्स को आपकी चैट अन्य ऐप्स में ट्रांसफर करने से रोकना है। इस तरह आप प्राइवेट चैट को पूरी तरह से सिक्योर रख सकेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, जिसका इस्तेमाल अभी सब नहीं कर सकते। टेस्टिंग के दौरान यदि यह सुनिश्चित हो जाता है कि यह फीचर पूरी तरह से बग फ्री है, तो इसे सभी यूजर्स के लिए आधिकारिक रूप से रोलआउट कर दिया जाएगा।