comscore

WhatsApp ग्रुप में आया नया Admin Review फीचर, चैट होगी पहले से ज्यादा सेफ और सिक्योर!

WhatsApp का यह नया फीचर ग्रुप एडमिन के साथ-साथ ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को भी स्पेशल पावर देता है। इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स ऐसे किसी भी मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उनके लिए या फिर ग्रुप के लिए अनुचित हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2023, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Admin Review ऑप्शन देगा ग्रुप के अन्य सदस्यों को स्पेशल पावर
  • किसी भी अनुचित मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे सदस्य
  • Admin अंत में रिपोर्ट मैसेज को करेगा रिव्यू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta का इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp इन दिनों कई सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक फीचर की जानकारी लेटेस्ट लीक में सामने आई है। यह सेफ्टी फीचर ग्रुप चैट में प्रोवाइड किया जाएगा। दरअसल, व्हाट्सऐप अपने ग्रुप चैट के लिए एक नया ‘Admin Review’ फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से एडमिन ग्रुप को बेहतर ढंग से मैनेज और ऑपरेट कर सकेगा। आइए जानते हैं इन नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Merry Christmas 2025 WhatsApp Scam: फ्री गिफ्ट वाले मैसेज से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.16.18 अपडेट के जरिए चुनिंदा बीटा यूजर्स को ‘Admin Review’ नाम का नया ऑप्शन मिला है। यह नया फीचर ग्रुप एडमिन के साथ-साथ ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को भी स्पेशल पावर देता है। इस फीचर के इनेबल होने पर ग्रुप मेंबर्स ऐसे किसी भी मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उनके लिए या फिर ग्रुप के लिए अनुचित हैं। आसान शब्दों में कहें तो ग्रुप को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्य एडमिन की मदद कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के 98 लाख अकाउंट बैन करने के बावजूद सरकार ने क्यों जताई चिंता, जानें यहां

स्क्रीनशॉट

wabetainfo

रिपोर्ट में हमेशा की तरह इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एडमिन को ग्रुप सेटिंग्स में एक नया ‘Send For Admin Review’ नाम का ऑप्शन मिलेगा। इस नए ऑप्शन को इनेबल करने पर ग्रुप में मौजूद सभी सदस्य अनुचित मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि, आखिरी फैसला ग्रुप एडमिन का होगा। news और पढें: WhatsApp में आ रहा स्पेशल स्टिकर, गजब अंदाज में कर पाएंगे न्यू ईयर विश

ग्रुप एडमिन निर्णय लेगा कि रिपोर्ट किए गए मैसेज को डिलीट करना है या फिर भेजने वाले सदस्य को ग्रुप से रिमूव करना है। अगर एडमिन को लगता है कि रिपोर्ट किया गया मैसेज किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करता है, तो वह मैसेज को रिपोर्ट की गई रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर सकते हैं।

ग्रुप चैट रहेगी सेफ और सिक्योर

यह नया फीचर ग्रुप चैट को सेफ और सिक्योर रखने में मदद करता है। यह फीचर एडमिन के साथ-साथ ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को पावर देता है कि वह ग्रुप की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकें और जैसे ही उन्हें प्रतित हो कि कोई ग्रुप के नियमों का उल्लंघन कर रहा है, तो वह इस नई पावर के दम पर उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐसे में यदि एडमिन उस अनुचित मैसेज को नहीं देख पाया हो, तो वह रिपोर्ट हुए मैसेज की लिस्ट में उसे रिव्यू कर सकेंगे।