
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 27, 2025, 12:00 PM (IST)
WhatsApp मैसेज पर अब-तक आप मौजूदा इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकते हैं। हालांकि, जल्द ही यह फीचर अपग्रेड होने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर्स इमोजी के अलावा स्टिकर्स के जरिए भी अपना रिएक्शन दे सकेंगे। इस अपकमिंग फीचर के जरिए यूजर्स का व्हाट्सऐप मैसेजिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा। इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर आप खुद से स्टिकर्स भी क्रिएट कर सकते हैं। ऐसे में नए फीचर के जरिए आप खुद से बनाए स्टिकर्स के जरिए भी मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo ने अपने लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि WhatsApp beta for Android 2.25.13.23 अपडेट के तहत नया फीचर स्पॉट किया गया है। फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में सभी यूजर्स तक रोलआउट होने में इसे थोड़ा समय लग सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप पर यूजर्स स्टिकर्स के जरिए भी अपना रिएक्शन दे सकेंगे। अभी तक यह सुविधा इमोजी तक ही सीमित है। रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp news of the week: Android update to react to messages using stickers is under development!
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
This weekly summary can help you catch up on our 8 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/L82nyBdMdd pic.twitter.com/5PXmMl6AaW
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 26, 2025
स्क्रीनशॉट की बात करें, तो जैसे ही यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करेंगे, तो उन्हें इमोजी के साथ-साथ स्टिकर्स भेजने का ऑप्शन मिलेगा। इस रिएक्शन सेशन में फिलहाल सबसे ज्यादा व हाल ही में इस्तेमाल किए इमोजी दिखाई देते हैं। हालांकि, स्टिकर ऑप्शन शामिल होने के बाद इस सेक्शन में आपको हाल ही में भेजे स्टिकर्स भी दिखाई देंगे। स्टिकर रिएक्शन भेजने के लिए आप स्टिकर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर आप खुद की तस्वीर से भी स्टिकर बना सकते हैं। ऐसे में किसी मैसेज पर खुद से बनाया स्टिकर भेजना व्हाट्सऐप यूजर्स के काफी पसंद आ सकता है।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में इसे सभी यूजर्स तक रोलआउट होने में समय लग सकता है। अभी यूजर्स मैसेज पर सिर्फ इमोजी के जरिए ही अपना रिएक्शन दे सकते हैं।