WhatsApp में आ गया काम का फीचर, हर मैसेज को करेगा आपकी भाषा में ट्रांसलेट

WhatsApp Message Translation फीचर लॉन्च हो गया है। इस फीचर के जरिए किसी भी भाषा के मैसेज का अनुवाद किया जा सकता है। यह 18 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच आदि शामिल हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 24, 2025, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर नया और खास फीचर लेकर आ गया है। यह मैसेज ट्रांसलेशन (Message Translation) फीचर है। इसकी खूबी है कि यह ऐप के अंदर ही दूसरी भाषा के मैसेज को यूजर की भाषा में ट्रांसलेट कर देता है। इससे किसी भी भाषा के मैसेज को आसानी से पढ़ा जा सकता है। इस टूल के प्लेटफॉर्म पर आने से कम्युनिकेशन बहुत बेहतर और सरल हो जाएगा। यूजर्स बिना किसी परेशानी के दूसरी भाषा में बोलने वाले लोगों से बात कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp जल्द ला रहा है कमाल का अपडेट, ग्रुप चैट में मिलेगा ये शानदार फीचर

WhatsApp Message Translation

WhatsApp का मैसेज ट्रांसलेशन फीचर बहुत काम का है। इस सुविधा के माध्यम से किसी भाषा के मैसेज का अनुवाद किया जा सकता है। यह फीचर पर्सनल चैट से लेकर ग्रुप और चैनल तक को सपोर्ट करता है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा। news और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes

कैसे करें फीचर का उपयोग ?

व्हाट्सएप के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा और इसके बाद भाषा का चयन करना होगा। फिर यह फीचर उस मैसेज को चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट कर देगा। हालांकि, एंड्रॉइड (Android) यूजर्स इस फीचर के साथ अतिरिक्त ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन करने पर यह सुविधा आने वाले मैसेज को अपने आप चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट कर देगी। इससे उन्हें लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: WhatsApp पर बनाएं Nano Banana वाली वायरल तस्वीरें, जानें कैसे

कंपनी का कहना है कि ट्रांसलेशन फीचर मैसेज ट्रांसलेट करने के लिए व्हाट्सएप के सर्वर पर मैसेज को स्टोर नहीं करेगा। ट्रांसलेशन डिवाइस पर होगी। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और डेटा लीक नहीं होगा।

कितनी भाषाओं को करता है सपोर्ट ?

नया ट्रांसलेशन फीचर एंड्रॉइड (Android) डिवाइस पर अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, पोर्तुगीज, रशियन और अरेबिक भाषा के साथ आता है। वहीं, आईफोन (iPhone) पर यह अरबी, डच, अंग्रेजी (यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका), फ्रेंच (फ्रांस), जर्मन (जर्मनी), हिंदी, इंडोनेशियाई, इतालवी (इटली), जापानी, कोरियाई, मंदारिन चीनी (चीन मुख्यभूमि और ताइवान), पोलिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी, स्पेनिश (स्पेन), थाई, तुर्की और यूक्रेनी वियतनामी भाषा को सपोर्ट करता है।

कब मिलेगा फीचर ?

कंपनी के मुताबिक, व्हाट्सएप के मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट चुनिंदा एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को मिल गया है। आने वाले दिनों में इसका सपोर्ट सभी को मिल जाएगा।