
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2025, 03:33 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, जल्द ही अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया काम का फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आपको व्हाट्सऐप पर बेहतर एक्सपोजर मिलेगा। यह नया लिंक प्रोफाइल फीचर है, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WABetaInfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 25.3.10.72 वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट हुआ है। यह फीचर Profile links है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे। व्हाट्सऐप पर सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक करने से आपके व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स भी आपके सोशल मीडिया पर आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for iOS 25.3.10.72: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is working on a feature to add social media profile links to user accounts, and it will be available in a future update!https://t.co/Cstc0LwnTc pic.twitter.com/ostK5BnrMP
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 11, 2025
इसके लिए आपको व्हाट्सऐप ऐप को बंद करके अलग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram व Facebook को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, यह फीचर आईफोन के बीटा वर्जन में है, जिसे सभी के लिए रोलआउट होने में समय लगता है। इतना ही नहीं इस फीचर के साथ आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कॉन्टेंट भी शेयर कर सकेंगे।
रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही व्हाट्सऐप प्रोफाइल सेटिंग्स में एक नया Profile Link सेक्शन एड करने वाला है। इस सेक्शन के जरिए आप अपने व्हाट्सऐप पर सोशल मीडिया अकाउंट्स शेयर कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, WhatsApp Business अकाउंट में पहले से ही Instagram प्रोफाइल लिंक करने की सुविधा मिलती है। वहीं, अब जल्द ही यह फीचर अन्य यूजर्स के लिए भी आ सकता है।