14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में अब अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल कर सकेंगे लिंक! आ रहा मजेदार फीचर

WhatsApp पर जल्द ही लिंक सोशल मीडिया प्रोफाइल फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सऐप में अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को लिंक कर सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Feb 12, 2025, 03:33 PM IST

whatsapp (1)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, जल्द ही अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया काम का फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आपको व्हाट्सऐप पर बेहतर एक्सपोजर मिलेगा। यह नया लिंक प्रोफाइल फीचर है, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लिंक कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

WABetaInfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for iOS 25.3.10.72 वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट हुआ है। यह फीचर Profile links है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे। व्हाट्सऐप पर सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक करने से आपके व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स भी आपके सोशल मीडिया पर आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।

इसके लिए आपको व्हाट्सऐप ऐप को बंद करके अलग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram व Facebook को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, यह फीचर आईफोन के बीटा वर्जन में है, जिसे सभी के लिए रोलआउट होने में समय लगता है। इतना ही नहीं इस फीचर के साथ आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कॉन्टेंट भी शेयर कर सकेंगे।

रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही व्हाट्सऐप प्रोफाइल सेटिंग्स में एक नया Profile Link सेक्शन एड करने वाला है। इस सेक्शन के जरिए आप अपने व्हाट्सऐप पर सोशल मीडिया अकाउंट्स शेयर कर सकेंगे।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें, WhatsApp Business अकाउंट में पहले से ही Instagram प्रोफाइल लिंक करने की सुविधा मिलती है। वहीं, अब जल्द ही यह फीचर अन्य यूजर्स के लिए भी आ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language