
WhatsApp ने जून में अपने यूजर्स के लिए नया Channels फीचर लॉन्च किया था। यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का ब्रॉडकास्टिंग चैनल है, जो कि वन-वे कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आता है। धीरे-धीरे करके व्हाट्सऐप चैनल में नए-नए फीचर्स एड किया जा रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप चैनल में नया रिव्यू रिक्वेस्ट (Request a Review) फीचर एड किया जाने वाला है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप चैनल ओनर सस्पेंड चैनल के लिए रिव्यू रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं फीचर से जुड़ी सभी जानकारी।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.25.16 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को नया रिव्यू रिक्वेस्ट फीचर प्राप्त हुआ है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप चैनल ओनर सस्पेंड चैनल के लिए व्हाट्सऐप को रिव्यू रिक्वेस्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.25.16: what’s new?
WhatsApp keeps working on a feature to allow channel owners to request a review for their suspended channels, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/dU99QqJtqt pic.twitter.com/aMX82Yyyxg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 29, 2023
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप इन दिनों एक नई चैनल अलर्ट स्क्रीन पेश करने वाला है। यह नया फीचर उस वक्त यूजर्स के काम आएगा, जब व्हाट्सऐप आपके चैनल को बंद या फिर सस्पेंस कर चुका होगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सऐप को एक बार फिर से चैनल रिव्यू करने की रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
आपको बता दें, अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं, तो व्हाट्सऐप आपका चैनल अकाउंट सस्पेंड कर सकता है।
WhatsApp Channels को लेकर हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि जल्द ही चैनल में नया स्टिकर फीचर जोड़ा जाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैनल में स्टिकर भेज सकेंगे। यकिनन इससे व्हाट्सऐप चैनल चैट पहले से ज्यादा मजेदार होगी और इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और कम्युनिकेशन दोनों ही बेहतर होगा। बता दें, यूजर्स चैट में व्हाट्सऐप स्टीकर्स और GIF का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language