comscore

WhatsApp पर आ रहा नया रिक्वेस्ट रिव्यू फीचर, सस्पेंड चैनल यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

WhatsApp चैनल यूजर्स के लिए नया रिक्वेस्ट चैनल रिव्यू फीचर आने वाला है। यह फीचर सस्पेंस चैनल यूजर्स के आएगा काम। जानें कैसे

Published By: Manisha | Published: Nov 29, 2023, 05:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर आ रहा नया चैनल रिव्यू रिक्वेस्ट फीचर
  • सस्पेंस चैनल यूजर्स के आएगा काम
  • WhatsApp चैनल फीचर जून में हुआ था लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने जून में अपने यूजर्स के लिए नया Channels फीचर लॉन्च किया था। यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का ब्रॉडकास्टिंग चैनल है, जो कि वन-वे कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आता है। धीरे-धीरे करके व्हाट्सऐप चैनल में नए-नए फीचर्स एड किया जा रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप चैनल में नया रिव्यू रिक्वेस्ट (Request a Review) फीचर एड किया जाने वाला है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप चैनल ओनर सस्पेंड चैनल के लिए रिव्यू रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं फीचर से जुड़ी सभी जानकारी। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.25.16 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को नया रिव्यू रिक्वेस्ट फीचर प्राप्त हुआ है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप चैनल ओनर सस्पेंड चैनल के लिए व्हाट्सऐप को रिव्यू रिक्वेस्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads


स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप इन दिनों एक नई चैनल अलर्ट स्क्रीन पेश करने वाला है। यह नया फीचर उस वक्त यूजर्स के काम आएगा, जब व्हाट्सऐप आपके चैनल को बंद या फिर सस्पेंस कर चुका होगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सऐप को एक बार फिर से चैनल रिव्यू करने की रिक्वेस्ट कर सकेंगे।

आपको बता दें, अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं, तो व्हाट्सऐप आपका चैनल अकाउंट सस्पेंड कर सकता है।

WhatsApp चैनल में शेयर कर पाएंगे व्हाट्सऐप स्टिकर

WhatsApp Channels को लेकर हाल ही में एक अन्य रिपोर्ट सामने आई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि जल्द ही चैनल में नया स्टिकर फीचर जोड़ा जाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैनल में स्टिकर भेज सकेंगे। यकिनन इससे व्हाट्सऐप चैनल चैट पहले से ज्यादा मजेदार होगी और इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और कम्युनिकेशन दोनों ही बेहतर होगा। बता दें, यूजर्स चैट में व्हाट्सऐप स्टीकर्स और GIF का इस्तेमाल कर सकते हैं।