Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2023, 07:32 PM (IST)
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब चैट ट्रांसफर के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह है व्हाट्सऐप का नया QR-code फीचर। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से चैट हिस्ट्री व डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे। अगर आप पुराने फोन से नए फोन में स्विच कर रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। आइए जानते हैं इस नए QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने चैनल के जरिए Whatsapp के इस नए फीचर लॉन्च की जानकारी दी। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने चैट ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नया QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री आसानी से नए फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए आपको बस पुराने फोन का QR कोड नए फोन में स्कैन करना होगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस भी स्मार्टफोन में चैट ट्रांसफर कर रहे हों, सुनिश्चित करें कि उस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के समान होना चाहिए। तभी आप उस फोन से दूसरे फोन में चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा, चैट ट्रांसफर करने के लिए दोनों ही डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड होने चाहिए। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
पहला स्टेप- सबसे पहले आपको अपने पुराने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करना होगा।
दूसरा स्टेप- अब सेटिंग्स में जाकर चैट्स पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- चैट्स में आपको नया चैट ट्रांसफर ऑप्शन दिखेगा।
चौथा स्टेप- इस ऑप्शन पर जाकर आपको QR कोड दिखाई देगा।
पांचवा स्टेप- अब यह क्यूआर कोड नए फोन में स्कैन करके चैट आसानी से ट्रांसफर कर लें।
कंपनी का कहना है कि यह तरीका बिल्कुल सिक्योर है और चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी प्रकार के थर्ड-पार्टी सॉल्यूशन पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
WhatsApp अब यूजर्स को हाई-क्वालिटी मीडिया शेयर करने की सुविधा दे रहा है। अभी कुछ दिनों पहले कंपनी ने हाई-क्वालिटी फोटो शेयर करने की सुविधा जारी की थी। अब ऐप वीडियो के लिए यह फीचर रोल आउट कर रहा है। फिलहाल, इसे केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है।