comscore

WhatsApp से ओरिजनल क्वालिटी में भेज पाएंगे फोटो, आ रहा नया फीचर

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स फोटो को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में शेयर कर पाएंगे। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 20, 2023, 09:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आने वाले अपडटे के साथ WhatsApp से फोटो को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में भेज पाएंगे।
  • अभी यह नया फीचर डेवलपमेंट फेज में है।
  • कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए दो नए ऑप्शन रिलीज कर दिए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप को और भी मजेदार और उपयोगी बनाने के लिए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब यूजर्स को ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो शेयर करने की सुविधा देने की तैयारी में है। अभी व्हाट्सऐप के जरिए फोटो और वीडियो शेयर करने पर उनकी पिक्चर क्वालिटी खबर हो जाती है। इस कारण मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को ऐसी सुविधा देगा, जिसकी मदद से वे ओरिजनल क्वालिटी में फोटो सेंड कर पाएंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम

WhatsApp Photo Quality

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स आगे आने वाले समय में फोटोज को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में सेंड कर पाएंगे। Android 2.21.15.7 update के लिए WhatsApp beta से नए फीचर HD Photos के बारे में पता चला था। news और पढें: Republic Day 2026: पुराने नहीं, WhatsApp पर खुद बनाकर भेजें नए गणतंत्र दिवस स्पेशल स्टिकर्स, जानें कैसे

व्हाट्सऐप सेटिंग में मौजूद इस ऑप्शन की मदद से आप भेजने वाली फोटोज के लिए automatic, best quality और data saver में से एक भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करके क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं।

बता दें कि Best Quality ऑप्शन यूजर्स को फोटो ओरिजनल क्वालिटी में भेजने की सुविधा नहीं देता है। हालांकि, Android 2.23.2.11 अपडेट के लिए हाल ही में WhatsApp बीटा से पता चला है कि WhatsApp आखिरकार एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स फोटोज को उनकी ओरिजनल क्वालिटी में सेंड कर पाएंगे।

यूजर्स को मिलेगा एक नया ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, व्हाट्सऐप फोटो भेजते समय एडिट करने के ऑप्शन के साथ-साथ एक नया सेटिंग आइकन देगा। उस पर क्लिक करते ही नीचे Photo Quality का ऑप्शन आ जाएगा। इसमें यूजर्स को फोटो को ओरिजनल क्वालिटी में फोटो सेंड करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा।