comscore

WhatsApp पर आ गया HD Video Sharing ऑप्शन, हाई-क्वालिटी में भेज सकेंगे वीडियो

Whatsapp ने लेटेस्ट अपडेट के साथ HD वीडियो शेयरिंग सपोर्ट लाइव कर दिया है। अब आपको वीडियो के साथ भी HD बटन का ऑप्शन दिखाई देगा। यह फीचर iOS, Android और Web वर्जन के लिए आ चुका है।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2023, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp पर HD में भेज सकेंगे वीडियो
  • iOS, Android और Web वर्जन पर रोलआउट हुआ नया अपडेट
  • पहले फोटो के लिए रिलीज हुआ था यह फीचर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में HD फोटो शेयरिंग ऑप्शन अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। वहीं, अब इस फीचर में एक और अपग्रेड कर दिया गया है। अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को फोटो के साथ-साथ वीडियो को भी HD क्वालिटी में भेजने का ऑप्शन मिल रहा है। जी हां, व्हाट्सऐप ने वर्ल्डवाइड इस नए अपग्रेड को रोलआउट कर दिया है। जैसे ही आप अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करेंगे, तो आपको यहां HD ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। यह ऑप्शन 720p रेजलूशन पर वीडियो शेयर करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

Whatsapp ने लेटेस्ट अपडेट के साथ HD वीडियो शेयरिंग सपोर्ट लाइव कर दिया है। जैसे ही आप अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करेंगे, तो आपको वीडियो के साथ HD बटन का ऑप्शन दिखाई देगा। यह फीचर iOS, Android और Web वर्जन के लिए आ चुका है। बता दें, वीडियो से पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने फोटो के लिए एचडी शेयरिंग विकल्प पेश किया था। उसी समय कंपनी ने कंफर्म कर दिया था कि आने वाले दिनों में यह क्षमता वीडियो के लिए जारी कर दी जाएगी। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

How to send video in HD on WhatsApp?

पहला स्टेप- सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें। news और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

दूसरा स्टेप- अब जिस कॉन्टेक्ट को आप HD वीडियो वीडियो शेयर करना चाहते हैं, उसकी चैट विंडो ओपन करें।

तीसरा स्टेप- इसके बाद वीडियो सिलेक्ट करें।

चौथा स्टेप- नए अपडेट के बाद आपको वीडियो के टॉप-कॉर्नर पर नया “HD” ऑप्शन दिखाई देगा।

पांचवा स्टेप- इसके बाद Send पर क्लिक कर दें।

छठा स्टेप- अब आपने जिसे एचडी क्वालिटी में वीडियो शेयर की है, उसे नोटिफिकेशन मिलेगा कि आपको ‘हाई-रेजलूशन में वीडियो’ रिसीव हुआ है।

HD Photo फीचर लॉन्च

Meta के CEO ने कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप में HD फोटो शेयरिंग अपडेट जारी किया था। इस फीचर के तहत भी यूजर्स को फोटो भेजते वक्त HD का ऑप्शन दिखाई देता है। उसी दौरान कहा गया था कि आने वाले दिनों में वीडियो के लिए भी एचडी ऑप्शन रिलीज किया जाएगा। अब फाइनली यूजर्स को यह अपडेट सभी के लिए आ गया है।