
iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अमेरिकन टेक जाइंट Apple जल्द iOS 26 सॉफ्टवेयर लेकर आने वाला है। इस OS को Liquid Glass डिजाइन दिया गया है। इससे फोन में ग्लास फिनिश देखने को मिलती है। अब खबर है कि WhatsApp में भी आईओएस 26 वाला लिक्विड ग्लास आने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के iOS 25.24.10.70 बीटा वर्जन में नए डिजाइन को देखा गया है। इस इंटरफेस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि iOS 26 के रोलआउट के साथ इस UI को भी जारी किया जा सकता है।
WhatsApp for iOS 26: an alternative light mode style for the Liquid Glass Interface. https://t.co/A83NKlrZcq pic.twitter.com/8vlROgJ6a1
एक ही फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से WhatsApp कैसे चलाएं?यहां भी पढ़ें— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 5, 2025
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप में आने वाले नए इंटरफेस से बैकग्राउंड लेयर, बटन और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में Liquid Glass दिया जाएगा, जिससे डेप्थ इफेक्ट देखने को मिलेगा। इसके लिए बीटा ऐप में iOS 26 सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) के साथ Xcode बिल्ड का उपयोग किया गया है।
व्हाट्सएप का लिक्विड ग्लास इंटरफेस अपने पहले चरण में है। अभी नेविगेशन बटन को अपडेट किया गया है। इसके बाद जल्द ऐप के अन्य कंट्रोल और कॉम्पूनेंट को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिससे ऐप में बेहतर ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप का नया इंटरफेस अभी डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि इसे सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language