comscore

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में आएगा iOS 26 वाला Liquid Glass इंटरफेस

IPhone यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp में iOS 26 वाला Liquid Glass इंटरफेस आने वाला है। इस UI पर काम शुरू हो गया है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2025, 10:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अमेरिकन टेक जाइंट Apple जल्द iOS 26 सॉफ्टवेयर लेकर आने वाला है। इस OS को Liquid Glass डिजाइन दिया गया है। इससे फोन में ग्लास फिनिश देखने को मिलती है। अब खबर है कि WhatsApp में भी आईओएस 26 वाला लिक्विड ग्लास आने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Liquid Glass Interface

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के iOS 25.24.10.70 बीटा वर्जन में नए डिजाइन को देखा गया है। इस इंटरफेस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि iOS 26 के रोलआउट के साथ इस UI को भी जारी किया जा सकता है। news और पढें: क्या कंपनियां जानबूझकर अपडेट के बहाने स्लो करती हैं फोन? iOS 26 और Android 16 यूजर्स कर रहे शिकायत


रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप में आने वाले नए इंटरफेस से बैकग्राउंड लेयर, बटन और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में Liquid Glass दिया जाएगा, जिससे डेप्थ इफेक्ट देखने को मिलेगा। इसके लिए बीटा ऐप में iOS 26 सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) के साथ Xcode बिल्ड का उपयोग किया गया है।

चल रही टेस्टिंग

व्हाट्सएप का लिक्विड ग्लास इंटरफेस अपने पहले चरण में है। अभी नेविगेशन बटन को अपडेट किया गया है। इसके बाद जल्द ऐप के अन्य कंट्रोल और कॉम्पूनेंट को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिससे ऐप में बेहतर ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगा नया इंटरफेस

रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सएप का नया इंटरफेस अभी डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि इसे सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।