comscore

WhatsApp में आ रहा खास बटन, दोबारा शेयर कर पाएंगे अपना Status

WhatsApp में नया Reshare बटन आ रहा है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने Status को दोबारा शेयर कर पाएंगे। इसका सपोर्ट आने वाले दिनों में मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2024, 08:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट मेंशन करने की टेस्टिंग शुरू की थी। अब मैसेजिंग ऐप स्टेटस में एक और फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे स्टेटस को दोबारा शेयर किया जा सकेगा। इसके आने से यूजर्स अपने स्टेटस को ज्यादा से ज्यादा कॉन्टैक्ट के साथ साझा कर पाएंगे। इससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.20.9 बीटा अपडेट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

मिलेगा Reshare बटन

Wabetainfo ने WhatsApp में आने वाले Reshare फीचर की जानकारी दी है। इस बटन के जरिए यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर पाएंगे। फिलहाल, यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। इसका सपोर्ट आने वाले दिनों में मिलेगा। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो स्टेटस विंडो में नीचे की तरफ री-शेयर स्टेटस बटन मौजूद है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने शेयर किए गए स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं। इसके आने से अधिकतर कॉन्टैक्ट यूजर के स्टेटस को देख पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा।

चल रही टेस्टिंग

व्हाट्सएप का Reshare बटन अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

आखिर में आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर को जोड़ा है, जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में Android और iPhone यूजर्स कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टिकर ट्रे में स्टिकर मूव करने की सुविधा को भी एड किया गया है।