Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2024, 08:32 AM (IST)
WhatsApp ने हाल ही में स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट मेंशन करने की टेस्टिंग शुरू की थी। अब मैसेजिंग ऐप स्टेटस में एक और फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे स्टेटस को दोबारा शेयर किया जा सकेगा। इसके आने से यूजर्स अपने स्टेटस को ज्यादा से ज्यादा कॉन्टैक्ट के साथ साझा कर पाएंगे। इससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.20.9 बीटा अपडेट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo ने WhatsApp में आने वाले Reshare फीचर की जानकारी दी है। इस बटन के जरिए यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर पाएंगे। फिलहाल, यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। इसका सपोर्ट आने वाले दिनों में मिलेगा। और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.20.9: what’s new?
और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes
WhatsApp is working on a new reshare feature for status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/aZiHRPEDew pic.twitter.com/D0vTyOrBfL
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 17, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो स्टेटस विंडो में नीचे की तरफ री-शेयर स्टेटस बटन मौजूद है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने शेयर किए गए स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं। इसके आने से अधिकतर कॉन्टैक्ट यूजर के स्टेटस को देख पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा।
व्हाट्सएप का Reshare बटन अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर को जोड़ा है, जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में Android और iPhone यूजर्स कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टिकर ट्रे में स्टिकर मूव करने की सुविधा को भी एड किया गया है।