comscore

WhatsApp में अब दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे पूरा स्टिकर पैक, आ गया नया फीचर

WhatsApp Sticker से जुड़ा नया फीचर आ गया है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पूरा स्टिकर पैक शेयर कर सकते हैं। इससे पहले केवल स्टिकर साझा करने की सुविधा मिलती थी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2024, 10:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ स्टिकर शेयर करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, अब लेटेस्ट अपडेशन से यूजर्स ऐप में पूरा का पूरा स्टिकर पैक शेयर कर पाएंगे। इसके आने से प्लेटफॉर्म एडवांस बनेगा और यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से की जा रही थी। news और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन

WhatsApp Share Sticker Pack

WhatsApp शेयर स्टिकर पैक फीचर सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप अपडेट करना होगा। इसके आने से यूजर्स एक एक करके स्टीकर भेजने की बजाय एक बार में पूरा स्टिकर पैक भेज सकेंगे। इससे शेयरिंग का प्रोसेस आसान हो गया है। साथ ही, कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

  • अपने आईफोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
  • जिसे आप स्टिकर पैक भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।
  • फिर प्लस बटन पर क्लिक करके स्टिकर सेक्शन में जाएं।
  • उस स्टिकर के प्लस बटन पर टैप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  • इसके बाद टॉप में बने शेयर बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद स्टिकर पैक चला जाएगा।

नोट : व्हाट्सएप स्टिकर पैक रिसीव करने वाले यूजर सिंपल लिंक पर क्लिक करके स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट

इस सुविधा पर चल रहा काम

आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप इस वक्त डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने के फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स किसी भी दस्तावेज या फिर लिंक के साथ मैसेज भेज सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए अपनी बात को समझाना बहुत आसान हो जाएगा।

फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शेयरिंग फीचर को दिसंबर के अंत तक सभी के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, अभी व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो और Gif के साथ मैसेज भेजा जा सकता है।