Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2024, 10:29 AM (IST)
WhatsApp में दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ स्टिकर शेयर करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, अब लेटेस्ट अपडेशन से यूजर्स ऐप में पूरा का पूरा स्टिकर पैक शेयर कर पाएंगे। इसके आने से प्लेटफॉर्म एडवांस बनेगा और यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से की जा रही थी। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp शेयर स्टिकर पैक फीचर सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप अपडेट करना होगा। इसके आने से यूजर्स एक एक करके स्टीकर भेजने की बजाय एक बार में पूरा स्टिकर पैक भेज सकेंगे। इससे शेयरिंग का प्रोसेस आसान हो गया है। साथ ही, कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
नोट : व्हाट्सएप स्टिकर पैक रिसीव करने वाले यूजर सिंपल लिंक पर क्लिक करके स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप इस वक्त डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने के फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स किसी भी दस्तावेज या फिर लिंक के साथ मैसेज भेज सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए अपनी बात को समझाना बहुत आसान हो जाएगा।
फिलहाल, इस सुविधा की टेस्टिंग जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शेयरिंग फीचर को दिसंबर के अंत तक सभी के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, अभी व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो और Gif के साथ मैसेज भेजा जा सकता है।