Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2023, 09:02 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को मैसेज एडिट करने की सुविधा दे रहा है। इस नए फीचर को अभी कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। पिछले काफी समय से लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के यूजर्स Edit Messages फीचर का इंतजार कर रहे हैं। इसकी मदद से भेजे गए मैसेज को एडिट किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
अभी अगर यूजर से कोई गलत मैसेज चला जाता है तो उसे सुधारने के लिए उन्हें मैसेज को डिलीट करके दोबारा भेजना पड़ता है। वहीं, एडिट मैसेज फीचर की मदद से वे उसी मैसेज को एडिट करके सुधार पाएंगे। इस फीचर की उपलब्धता के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले WhatsApp Web Beta के लिए बीटा प्रोग्राम अनाउंस किया गया था। इस बीटा प्रोग्राम के साथ व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को नए बीटा फीचर देना चाहता है। तब यह साफ नहीं था कि कंपनी इस बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद यूजर्स के लिए कौन से फीचर्स रोल आउट करेगा। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
हालांकि, अब WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Edit Messages फीचर के रोल आउट होने की जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Web beta में लॉग इन करने के बाद कंपनी कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा रोल आउट कर रहा है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जो बता रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट मेन्यू में एडिट मैसेज का ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते ही एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए इनेबल होगा तो मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक आप उसे एडिट कर पाएंगे।
एक मैसेज को कई बार एडिट किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर मैसेज को भेजे हुए 15 मिनट से ज्यादा हो जाएगा तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे। यह फीचर केवल मैसेज के एरर को ठीक करने के लिए लाया गया है।
इसे अभी व्हाट्सऐप वेब के ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले हफ्तों में फीचर्स अन्य यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा। मोबाइल ऐप के लिए भी यह फीचर जल्द आएगा।