WhatsApp दुनिया के दिग्गज मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा व्हाट्सऐप वेब के जरिए कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी किया जाता है। इसके लिए यूजर्स को स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड का स्कैन करना पड़ता है और इसके बाद ही मैसेजिंग ऐप ओपन होता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है। Also Read - WhatsApp Business के लिए आया status archive फीचर, जानें कैसे करेगा काम
अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप QR Code में आई परेशानी को आसानी से ठीक कर सकेंगे। Also Read - WhatsApp पर आने वाले हैं ये Top-5 फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
व्हाट्सऐप अपडेट करें
अगर QR Code ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप को अपडेट करें। लेटेस्ट अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद क्यूआर कोड ठीक से काम करने लगेगा। Also Read - WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, यूजर आसानी से शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
इन-बिल्ट QR Code स्कैनर का इस्तेमाल करें
हम में से ज्यादातर यूजर्स पीसी पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए क्यूआर कोड को थर्ड-पार्टी स्कैनर ऐप के जरिए स्कैन करते हैं। यही कारण है कि कोड स्कैन नहीं हो पाता है। इसकी बजाय हमें व्हाट्सऐप के इन-बिल्ट स्कैनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Cache क्लियर करें
कई बार Cache क्लियर न होने के कारण भी व्हाट्सऐप का क्यूआर कोड काम नहीं करता है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि समय-समय पर कैशे क्लियर करते रहें। ऐसा करने से व्हाट्सऐप का क्यूआर कोड ठीक से काम करेगा और आपका मोबाइल की प्रोसेसिंग स्पीड भी तेज हो जाएगी।
कम इस्तेमाल होने वाले डिवाइस को हटाएं
अब व्हाट्सऐप में एक अकाउंट से चार डिवाइस को लिंक करने की सुविधा मिलती है। अगर आप अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले डिवाइस के व्हाट्सऐप को पीसी या लैपटॉप पर ओपन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने उन डिवाइस को अनलिंक करें, जिनका आप बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से भी क्यूआर कोड ठीक से काम करने लगेगा।
इंटरनेट कनेक्शन
स्लो इंटरनेट की वजह से भी क्यूआर कोड काम नहीं करता है। ऐसे में अपने डिवाइस की इंटरनेट स्पीड को चेक करें। अगर स्पीड स्लो है तो कोशिश करें कि दूसरे इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से व्हाट्सऐप को लैपटॉप या पीसी पर ओपन करें।
हाल ही में रिलीज हुआ यह फीचर
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने बीटा प्लेटफॉर्म पर GIF Auto-Play को जोड़ा था। इस फीचर के आने से यूजर को जीआईएफ प्ले करने के लिए उसपर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले यूजर्स को ऐसा करना पड़ता था।