comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा खास फीचर, मैसेज पर रिएक्शन देना होगा आसान

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया रिएक्शन फीचर लाने वाला है। इसके जरिए यूजर्स किसी भी मैसेज पर दो बार टैप करके अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इसके लिए उन्हें रिएक्शन ट्रे में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2024, 09:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर आने वाला है
  • इससे यूजर्स के लिए प्रतिक्रिया देना आसान हो जाएगा
  • फिलहाल यह फीचर अभी टेस्टिंग जोन में है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। हाल ही में वीडियो कॉल के लिए AR फिल्टर की टेस्टिंग शुरू की। अब मैसेजिंग ऐप डबल-टैप रिएक्ट फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स किसी भी मैसेज पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे। इसके लिए उन्हें लॉन्ग-प्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी वेब बीटा इंफो की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Double Tap Reaction Feature

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.16.7 बीटा अपडेट से डबल-टैप रिएक्शन (Double Tap Reaction Feature) फीचर की जानकारी मिली है। इस फीचर के आने से यूजर्स व्हाट्सएप में आए टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और Gif पर दो बार टैप करके अपना रिएक्शन दे पाएंगे। इससे प्रतिक्रिया देना काफी सरल हो जाएगा। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ मिलेगा। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप में आए मैसेज पर डबल-टैप करके अपना रिएक्शन दिया जा सकता है। इस सुविधा के आने से रिएक्शन प्रोसेस में तेजी आएगी और यूजर्स के लिए प्रतिक्रिया देना बहुत आसान हो जाएगा। डबल-टैप फीचर के आने से टाइम बचेगा और यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।

हार्ट इमोजी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स मैसेज पर डबल-टैप करके डिफॉल्ट रूप से हार्ट इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके लिए रिएक्शन ट्रे में नहीं जाना पड़ेगा। इसे ओपन करने की जरूरत तब पड़ेगी, जब यूजर्स को हार्ट की जगह कोई और इमोजी का इस्तेमाल करना होगा।

कब तक मिलेगा नया फीचर

व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर डबल-टैप रिएक्शन अभी डवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।