Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2024, 09:51 AM (IST)
WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में स्टिकर मेकर टूल को लॉन्च किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद की फोटो का स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। अब मैसेजिंग ऐप स्टिकर फीचर में नई सुविधा जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ही नए स्टिकर पैक का सजेशन मिलेगा। इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp का Status फीचर जल्द होगा अपग्रेड, क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर कर पाएंगे स्टेटस
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.24.9.18 बीटा अपडेट मौजूद है। इससे अपकमिंग Discover Sticker Pack का पता चला है। इसके जरिए यूजर्स प्ले-स्टोर पर जाए बिना नए स्टिकर डाउनलोड कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp Status फीचर जल्द होगा अपग्रेड, फिक्स टाइम के लिए कर पाएंगे पोस्ट
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.18: what’s new?
और पढें: WhatsApp में आ रहा नया फीचर, लगा सकेंगे Facebook-Instagram वाली प्रोफाइल फोटो
WhatsApp is rolling out a sticker pack discovery feature, and it’s available to some beta testers! Some users might have received this feature through earlier updates.https://t.co/G27TR2PbLg pic.twitter.com/6492FZ8JFS
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 17, 2024
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप के स्टिकर सेक्शन में यूजर्स को उनके हाल ही में इंस्टॉल किए स्टिकर्स के आधार पर 32 नए स्टिकर पैक का सजेशन मिलेगा, जिसे वह डाउनलोड कर पाएंगे। इससे यूजर्स का स्टिकर डाउनलोड करने का प्रोसेस आसान हो जाएगा और यूजर्स नए-नए स्टिकर का उपयोग कर सकेंगे।
व्हाट्सएप का अपकमिंग डिस्कवर स्टिकर पैक फीचर बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द स्टेबल आईफोन और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस टूल की लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैट फिल्टर को लॉन्च किया था, जिनमें All, Unread और Groups शामिल हैं। इन फिल्टर के जरिए यूजर्स किसी भी जरूरी मैसेज को सर्च कर सकते हैं। इसके आने से उन्हें बार-बार हर चैट में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का मानना है कि ये फिल्टर यूजर्स के बहुत काम आएंगे और मैसेज खोजने में आसानी होगी।