22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द आएगा डायल पैड, बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे कॉल

WhatsApp में डायलर पैड जोड़ने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर के आने से बिना नंबर सेव किए कॉल की जा सकेगी। ये कॉल पूरी तरह से सुरक्षित होंगी। फिलहाल, इस पर काम चल रहा है। आने वाले दिनों में इसकी टेस्टिंग शुरू होगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 24, 2024, 09:58 AM IST

whatsapp (12)

Story Highlights

  • WhatsApp अपडेट होने वाला है
  • ऐप में जल्द डायल पैड जुड़ने वाला है
  • इसके जरिए बिना नंबर सेव किए कॉलिंग की जा सकेगी

WhatsApp यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में चैनल अपडेट फॉरवर्ड की टेस्टिंग शुरू की थी। अब व्हाट्सएप ऐप में डायल पैड लाने की तैयारी में लगा है, जिससे यूजर्स ऐप में ही नंबर दर्ज करके कॉल कर पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। आइए नीचे जानते हैं व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर की डिटेल…

WhatsApp Dialer

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर Android 2.24.9.28 बीटा अपडेट अवेलेबल है। इससे पता चला है कि व्हाट्सएप में फोन डायल पैड आने वाला है। यह फोन में मिलने वाले डायल पैड की तरह काम करेगा। इसकी मदद से यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए कॉल कर पाएंगे।

डेवलपमेंट में है फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि व्हाट्सएप में जुड़ने वाला डायलर पैड अभी डेवलपमेंट है। इसके आने से यूजर्स बिना नंबर सेव किए किसी को भी कॉल कर पाएंगे। इससे कॉलिंग करना काफी आसान हो जाएगा। यह सुविधा तब सबसे ज्यादा काम आएगी, जब किसी को अस्थायी कारण से कॉल करने की आवश्यकता होगी।

यूजर्स को होंगे कई फायदे

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि डायलर फीचर से यूजर्स को कई फायदे हो सकते हैं। यह यूजर्स को डिफॉल्ट स्टॉक डायलर ऐप पर स्विच किए बिना वॉयस कॉल करने में सक्षम बनाएगा। इसके जरिए की जाने वाली कॉल सेलुलर नेटवर्क के बजाय इंटरनेट डेटा का उपयोग करेगी। इस फीचर के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल भी की जा सकेगी। सभी कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होगी।

TRENDING NOW

कब रोलआउट होगा फीचर

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप डायर पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फीचर को जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद सुविधा को स्टेबल एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language