comscore

WhatsApp में आया Custom Chat lists फीचर, अब पसंदीदा कॉन्टैक्ट की अलग से बनाएं चैट लिस्ट

WhatsApp Custom Chat Lists को ग्रुप और चैट्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट की अलग से चैट लिस्ट बान सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 01, 2024, 09:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में Chat Filters फीचर पेश किया था। इसके बाद यूजर्स चैट लिस्ट को कई फिल्टर्स की मदद से आसानी से और जल्द ढूंढसकते हैं। अब Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नया कस्टम लिस्ट फिल्टर अनाउंस किया है। इसकी मदद से अब यूजर्स कस्टम लिस्ट के जरिए चैट को फिल्टर कर पाएंगे। वे अपने क्लोज फ्रैंड, फैमिली और ऑफिस के लिए अलग से चैट लिस्ट बना सकते हैं। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Filter chats through custom lists

WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Lists के साथ अब आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट बनाकर चैट को फिल्टर कर सकते हैं। आप अपने चैट टैब के टॉप पर फिल्टर बार में + आइकन पर टैप करके आसानी से अपनी लिस्ट बना और एडिट कर सकते हैं। किसी भी लिस्ट एडिट करने के लिए आपको उसे लंबे समय तक लॉन्ग प्रेस करके रखना होगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

अपने Favorities की तरह, आप लिस्ट में ग्रुप और आमने-सामने की चैट दोनों जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके द्वारा बनाई गई कोई भी लिस्ट फिल्टर बार में दिखाई देगी। इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध होगी। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

कैसे बना पाएंगे लिस्ट?

मैनें अपने आईफोन में इस फीचर को यूज करके देखा है।

  • WhatsApp ओपन करने के बाद आपको Chat List में सबसे ऊपर फ्लिटर्स लिस्ट में लास्ट में + का आइकन बना दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लिस्ट का नाम रखना होगा। जैसे कि आप फैमिली, दोस्त या फिर ऑफिस रख सकते हैं।
  • फिर नीचे आ रहे Add People or Groups के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब उन कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर लें, जिन्हें लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं।
  • फिर स्क्रीन पर आ रहे राइट साइड में Add आइकन पर क्लिक करें।
  • अब Done पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही फ्लिटर्स के पास आपको Family लिस्ट बनी दिखेगी।
  • अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फैमिली के सभी सदस्यों की चैट को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।
  • इस पर लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको Edit and Delete list का ऑप्शन मिल जाएगा।