
WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में Chat Filters फीचर पेश किया था। इसके बाद यूजर्स चैट लिस्ट को कई फिल्टर्स की मदद से आसानी से और जल्द ढूंढसकते हैं। अब Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नया कस्टम लिस्ट फिल्टर अनाउंस किया है। इसकी मदद से अब यूजर्स कस्टम लिस्ट के जरिए चैट को फिल्टर कर पाएंगे। वे अपने क्लोज फ्रैंड, फैमिली और ऑफिस के लिए अलग से चैट लिस्ट बना सकते हैं। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Lists के साथ अब आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट बनाकर चैट को फिल्टर कर सकते हैं। आप अपने चैट टैब के टॉप पर फिल्टर बार में + आइकन पर टैप करके आसानी से अपनी लिस्ट बना और एडिट कर सकते हैं। किसी भी लिस्ट एडिट करने के लिए आपको उसे लंबे समय तक लॉन्ग प्रेस करके रखना होगा।
अपने Favorities की तरह, आप लिस्ट में ग्रुप और आमने-सामने की चैट दोनों जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके द्वारा बनाई गई कोई भी लिस्ट फिल्टर बार में दिखाई देगी। इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध होगी।
मैनें अपने आईफोन में इस फीचर को यूज करके देखा है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language