
WhatsApp Community में नया Event फीचर रोलआउट कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद Meta के सीईओ Mark Zuckerberg के दी है। मार्क ने बताया कि अब कम्युनिटी यूजर्स ग्रुप्स में इवेंट को क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स Admin की अनाउंसमेंट्स पर रिप्लाई दे सकते हैं। बता दें, व्हाट्सऐप पर कम्युनिटी फीचर को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इस फीचर के तहत एक विषय पर बने अलग-अलग ग्रुप्स को एक-साथ लाकर कम्युनिटी बनाई जाती है। उदाहरण के तौर पर स्पोर्ट्स पर बने अलग-अलग ग्रुप्स को एक जगह लाकर कम्युनिटी बना देना। ऐसे में एक एडमिन अलग-अलग जगह पर अपडेट देने के बजाय एक जगह ही अपडेट दे सकते हैं।
Mark Zuckerberg ने अपने Whatsapp चैनल पर इस नए फीचर को अनाउंस किया है। मार्क ने जानकारी दी है कि अब WhatsApp Communities यूजर्स ग्रुप्स में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं और कम्युनिटी में मौजूद सदस्यों को उस इवेंट के लिए इनवाइट भेज सकेंगे। इवेंट इम्पोर्टेंन्ट कॉल, मीटिंग, गेट टू गेदर व प्रोग्राम के लिए क्रिएट किए जा सकते हैं। इसमें एडमिन एड्रेस, तारीख व उससे जुड़ी डिटेल्स डालकर इवेंट को क्रिएट कर सकेंगे और सभी यूजर्स तक साझा कर सकेंगे।
मार्क ने अपने पोस्ट में यह भी जानकारी दी है कि कम्युनिटी सदस्य एडमिन अनाउंसमेंटस पर रिप्लाई भी कर सकेंगे। रिप्लाई को देखने के लिए Event पेज पर दिख रहे Respond पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां सभी रिप्लाई देखे जा सकेंगे।
WhatsApp Communities के इस फीचर की जानकारी काफी पहले से लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी। फाइनली इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। फिलहाल इस फीचर को फेज मैनर में रोलआउट किया गया है। ऐसे में आप तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि आने वाले कुछ महीनों तक कंपनी WhatsApp Communities से जुड़े कई नए फीचर्स को रोलआउट करने वाली है। इसमें कम्युनिटी इवेंट को पिन करने की क्षमता आदि शामिल हो सकती है। हाल ही में लीक में सामने आया था कि जल्द ही व्हाट्सऐप कम्युनिटी यूजर्स ग्रुप में इवेंट को पिन कर सकेंगे। इससे ग्रुप के सभी सदस्यों से जरूरी पिन इवेंट की जानकारी मिस नहीं होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language