Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 02:34 PM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। इसके साथ ही ऐप के इंटरफेस को सुविधाजनक बनाने पर भी काम कर रहा है। हाल ही में Unified Call Hub की टेस्टिंग शुरू की गई, जिसके तहत यूजर पूरी कॉल-लॉग देखने के साथ डायल-पैड (Dial Pad) के जरिए कॉल कर सकेंगे। अब खबर है कि कंपनी चैट व अपडेट टैब को मूवेबल करने वाली है। इससे टैब की पोजीशन को बदला जा सकेगा। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp के iOS 25.28.10.70 बीटा अपडेट से रिवील हुआ है कि ऐप में जल्द चैट्स एंड अपडेट टैब स्विच सुविधा आने वाली है। इससे यूजर्स टैब्स की पोजीशन को अपने हिसाब से बदल सकेंगे। इससे ऐप में नेविगेट करना बहुत आसान हो जाएगा। और पढें: WhatsApp में आया नया Dial टैब, नंबर डालकर सीधे लगा सकेंगे कॉल, Unified Call Hub की एंट्री!
📝 WhatsApp beta for iOS 25.28.10.70: what’s new?
और पढें: WhatsApp यूजर्स की मौज, Live Photos-Chat Themes जैसे ढेरों फीचर एक-साथ हुए रोलआउट
WhatsApp is rolling out a feature that swaps the positions of the Chats and Updates tabs, and it’s available to some beta testers!https://t.co/fM9p0HirMc pic.twitter.com/Fg9sqXAzMV
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 3, 2025
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इंटरफेस में आए इस बदलाव को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस अपडेशन से यूजर्स बॉटम बार में चैट्स और अपडेट टैब को एक-दूसरे की जगह प्लेस कर सकते हैं। इससे यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा और ऐप चलाने में भी आसानी होगी।
रिपोर्ट की मानें, तो इस बीटा अपडेट को अभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इसकी टेस्टिंग जारी है। इससे संकेत मिल रहा है कि इस फंक्शन को सबसे पहले आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इसके बाद अपकमिंग टैब स्विच का सपोर्ट एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को मिलेगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फिलहाल टैब एंड चैट स्विच की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को इस साल के अंत तक आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।