comscore

WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

WhatsApp में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी चैट्स और अपडेट टैब स्विच करने वाला फंक्शन जोड़ने वाली है। इससे यूजर्स टैब्स की पोजीशन को आसानी से बदल सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 02:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। इसके साथ ही ऐप के इंटरफेस को सुविधाजनक बनाने पर भी काम कर रहा है। हाल ही में Unified Call Hub की टेस्टिंग शुरू की गई, जिसके तहत यूजर पूरी कॉल-लॉग देखने के साथ डायल-पैड (Dial Pad) के जरिए कॉल कर सकेंगे। अब खबर है कि कंपनी चैट व अपडेट टैब को मूवेबल करने वाली है। इससे टैब की पोजीशन को बदला जा सकेगा। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp Chats and Updates Tab Switch

Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp के iOS 25.28.10.70 बीटा अपडेट से रिवील हुआ है कि ऐप में जल्द चैट्स एंड अपडेट टैब स्विच सुविधा आने वाली है। इससे यूजर्स टैब्स की पोजीशन को अपने हिसाब से बदल सकेंगे। इससे ऐप में नेविगेट करना बहुत आसान हो जाएगा। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इंटरफेस में आए इस बदलाव को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इस अपडेशन से यूजर्स बॉटम बार में चैट्स और अपडेट टैब को एक-दूसरे की जगह प्लेस कर सकते हैं। इससे यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा और ऐप चलाने में भी आसानी होगी।

कौन कर पाएगा टैब्स की पोजीशन चेंज ?

रिपोर्ट की मानें, तो इस बीटा अपडेट को अभी iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इसकी टेस्टिंग जारी है। इससे संकेत मिल रहा है कि इस फंक्शन को सबसे पहले आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इसके बाद अपकमिंग टैब स्विच का सपोर्ट एंड्रॉइड (Android) यूजर्स को मिलेगा।

कब होगा रोलआउट ?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फिलहाल टैब एंड चैट स्विच की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को इस साल के अंत तक आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।