comscore

WhatsApp में आया नया चैट थीम फीचर, बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज

WhatsApp में चैट थीम फीचर आ गया है। इस फीचर से चैट्स के बैकग्राउंड और कलर को बदला जा सकता है। इसके अलावा, चैट के बैकग्राउंड में वॉलपेपर भी लगाने की सुविधा मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2025, 08:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने लंबे समय से खबरों में बने चैट थीम फीचर को आखिरकार रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी चैट को नया रंग रूप दे सकेंगे। इससे उनका अनुभव बेहतर होगा और अब चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा। कंपनी का मानना है कि यूजर्स थीम व कलर के साथ कस्टम वॉलपेपर के जरिए चैट्स को पर्सनलाइज कर पाएंगे। इसके आने से व्हाट्सएप चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Chat Theme Feature

व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर यानी X अकाउंट पर चैट थीम फीचर के लॉन्च की जानकारी साझा की है। इस सुविधा के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को चैट्स पर बेहतर कंट्रोल के साथ नया लुक मिलेगा। यूजर्स अपनी पसंदीदा थीम का इस्तेमाल करके चैटिंग कर पाएंगे। इससे चैटिंग क्रिएटिव और यूनीक बन जाएगी। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

व्हाट्सएप का नया चैट थीम फीचर में चैट बबल और बैकग्राउंड बदलने की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से चैट्स को बहुत यूनीक लुक मिलेगा। इसके अलावा, 30 नए वॉलपेपर को भी जोड़ा गया है। इससे यूजर्स आकर्षक वॉलपेपर और अपनी गैलरी से चुनी गई फोटो को बैकग्राउंड में सेट कर सकते हैं। इससे चैट्स को बहुत अलग लुक मिलेगा।

किन यूजर्स को मिलेगा फीचर

व्हाट्सएप का चैट थीम फीचर अभी iPhone यूजर्स के लिए अवेलेबल है। यदि आप भी आईफोन इस्तेमाल करते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • अपने डिवाइस में व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।
  • फिर सेटिंग में जाएं।
  • चैट्स बटन पर क्लिक करें।
  • आपको टॉप पर Default Chat Theme पर क्लिक करें।
  • यहां आपको नई चैट थीम, कलर और वॉलपेपर दिखाई देंगे, उनमें से अपनी पसंद की थीम को सिलेक्ट करें।
  • इतना करने के बाद थीम लाइव हो जाएगी।

नोट : चैट थीम फीचर का इस्तेमाल करना है, तो ऐप को ऐप स्टोर में जाकर अपडेट करना होगा। तभी इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।