
WhatsApp ने लंबे समय से खबरों में बने चैट थीम फीचर को आखिरकार रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी चैट को नया रंग रूप दे सकेंगे। इससे उनका अनुभव बेहतर होगा और अब चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा। कंपनी का मानना है कि यूजर्स थीम व कलर के साथ कस्टम वॉलपेपर के जरिए चैट्स को पर्सनलाइज कर पाएंगे। इसके आने से व्हाट्सएप चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा।
व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर यानी X अकाउंट पर चैट थीम फीचर के लॉन्च की जानकारी साझा की है। इस सुविधा के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को चैट्स पर बेहतर कंट्रोल के साथ नया लुक मिलेगा। यूजर्स अपनी पसंदीदा थीम का इस्तेमाल करके चैटिंग कर पाएंगे। इससे चैटिंग क्रिएटिव और यूनीक बन जाएगी।
chat themes are here!
choose a theme or create your own — select bubble colors and mix with fun backgrounds (only you can see it 👀 so choose what you want) pic.twitter.com/BXGKNuo2Y8
— WhatsApp (@WhatsApp) February 13, 2025
व्हाट्सएप का नया चैट थीम फीचर में चैट बबल और बैकग्राउंड बदलने की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से चैट्स को बहुत यूनीक लुक मिलेगा। इसके अलावा, 30 नए वॉलपेपर को भी जोड़ा गया है। इससे यूजर्स आकर्षक वॉलपेपर और अपनी गैलरी से चुनी गई फोटो को बैकग्राउंड में सेट कर सकते हैं। इससे चैट्स को बहुत अलग लुक मिलेगा।
व्हाट्सएप का चैट थीम फीचर अभी iPhone यूजर्स के लिए अवेलेबल है। यदि आप भी आईफोन इस्तेमाल करते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें :-
नोट : चैट थीम फीचर का इस्तेमाल करना है, तो ऐप को ऐप स्टोर में जाकर अपडेट करना होगा। तभी इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language