Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 31, 2025, 09:36 AM (IST)
WhatsApp ने चैट्स के लिए एक ऐसा फीचर रोल आउट किया है, जो ग्रुप्स के लिए पहले से ही मौजूद था। अब यूजर्स चैट्स में भी इवेंट क्रिएट करके शेयर कर सकते हैं। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप Chat events फीचर पर काम कर रहा है। आखिरकार कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा लोगों के लिए ही उपलब्ध कराई जा रही है। आइये, इसे यूज करने का तरीका जानते हैं। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.3.6 update से पता चला है कि कंपनी सिंगल चैट में इवेंट क्रिएट करके शेयर करने की सुविधा को कर रही है। अभी तक ग्रुप्स में ही इवेंट क्रिएट किया जा सकता था। अब यह फीचर चैट्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
इसका ग्रुप्स में मिलने वाला इवेंट फीचर के समान है। इसका यूज करना भी काफी आसान है। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, व्हाट्सऐप में कोई भी चैट ओपन करने के बाद नीचे मैसेज बार के पास दिए गए + आइकन पर क्लिक करते ही आपको Event के लिए ऑप्शन मिलेगा। यह Poll, Docments, Location आदि ऑप्शन्स के साथ ही लिस्ट होगा। इवेंट पर क्लिक करके आप कोई भी इवेंट क्रिएट करके उसे चैट में शेयर कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
ध्यान रखें कि इस फीचर को अभी व्हाट्सऐप के चुनिंदा एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद सुविधा स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगी। अभी लोगों को इस फीचर को यूज करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। व्हाट्सऐप इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा।