Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 10:36 AM (IST)
WhatsApp Channels ऐप के पॉपुलर फीचर्स में से एक है। इस फीचर के माध्यम से एक विषय में रुचि रखने वालों को साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें जल्द नया टूल आने वाला है। इसकी मदद से चैनल ओनर चैनल की परफॉर्मेंस को मॉनिटर आसानी से कर पाएंगे। इस टूल की जानकारी iOS 25.34.10.71 अपडेट से मिली है। इस अपकमिंग फीचर को व्हाट्सएप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने स्पॉट किया है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानिए तरीका
wabetainfo की रिपोर्ट में अटैच स्क्रीनशॉट में नए नोटिफिकेशन टैब को देखा जा सकता है। इसमें Follower और Admin Activity नाम के दो सेक्शन हैं। सबसे पहले Follower एक्टिविटी की बात करें, तो इसमें नोटिफिकेशन ऑन करने पर नए फॉलोवर के जुड़ने पर अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा, चैनल ओनर को कंटेंट पर आए रिएक्शन की नोटिफिकेशन मिलेगी। इससे चैनल ओनर को तुरंत नए फॉलोवर व रिएक्शन का पता चल जाएगा। इससे उन्हें चैनल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp Status में लगा सकेंगे Spotify सॉन्ग, दोस्तों और परिवारवालों को सुनाएं अपना फेवरेट गाना
📝 WhatsApp beta for iOS 25.34.10.71: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम
WhatsApp is rolling out a feature that allows channel admins to manage activity notification settings, and it’s available to some beta testers!https://t.co/lTST1443nN pic.twitter.com/3VtOvRJ8WE
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 17, 2025
Admin Activity फंक्शन के ऑन होने पर चैनल ओनर को अन्य एडमिन द्वारा किए गए बदलाव की जानकारी मिलेगी। यह फीचर तब नोटिफिकेशन भेजेगा, जब अन्य एडमिन चैनल से जुड़ा अपडेट साझा करेंगे। इससे चैनल ओनर को चैनल से जुड़े हर अपडेट के बारे में पता होगा। उन्हें हर अपडेट के लिए बार-बार चैनल में नहीं जाना पड़ेगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चैनल में नोटिफिकेशन सिस्टम के आने से चैनल ओनर के लिए परफॉर्मेंस मॉनिटर करना सरल हो जाएगा। साथ ही, कंटेंट प्लानिंग करने में भी आसानी होगी। इससे ओनर और फॉलोवर्स के बीच तालमेल भी बेहतर हो जाएगा।
व्हाट्सएप का अपकमिंग नोटिफिकेशन फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम चल रहा है। इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे दिसंबर के अंत या फिर नए साल के मध्य में सभी iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।