comscore

WhatsApp में आ रहा नया Calling Bar इंटरफेस, कॉलिंग करना होगा आसान

WhatsApp में नया कॉलिंग इंटरफेस आने वाला है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और इससे कॉलिंग करना आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 01, 2024, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp अपडेट होने वाला है
  • यूजर्स को नया कॉलिंग इंटरफेस मिलेगा
  • इससे कॉलिंग करना आसान हो जाएगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कुछ दिन पहले कॉलिंग पार्ट को सुविधाजनक बनाने के लिए इंटरफेस में बदलाव किया था। इसमें नेविगेशन और सहजता को बढ़ाने के लिए बैक शॉर्टकट को मिनिमाइज बटन से बदला गया। अब इस नए इंटरफेस को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी wabetainfo ने दी है। बता दें कि यह वेबसाइट व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करती है। इस साइट की जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

रिपोर्ट की मानें, तो गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर WhatsApp Android 2.24.12.14 अपडेट मौजूद है। इससे बॉटम कॉलिंग बार के नए इंटरफेस का पता चला है, जिसे बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसकी टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि नए इंटरफेस को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल


स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप ने पिछले अपडेट के तहत कॉलिंग इंटरफेस में बेहतर विजिब्लिटी के लिए सैमी-ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड, ऐड कॉल और मिनिमाइज बटन को टॉप में जोड़ा। अब नए अपडेट में आए इंटरफेस को देखने से पता चलता है कि मैसेजिंग ऐप ने अब स्क्रीन के निचले हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया है, कॉल बार के इंटरफ़ेस को काफी आधुनिक बनाया है। साथ ही, प्रोफाइल फोटो को भी बढ़ा किया है। माना जा रहा है कि इस इंटफेस से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। वे आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे।

अप्रैल में लॉन्च हुआ यह फीचर

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने इस साल अप्रैल में आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए पासकी फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स फेस व टच आईडी से लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इससे प्लेटफॉर्म को नई सिक्योरिटी लेयर मिली है, जिससे पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। पासकी फीचर को सबसे पहले अक्टूबर 2023 में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था।