
WhatsApp में लाइट और डार्क कलर की थीम मौजूद हैं, जो ऐप को अलग लुक प्रदान करती हैं। इन पर कई दिनों से काम चल रहा है। अब खबर है कि कंपनी ने रिफ्रेश्ड लाइट और डार्क थीम की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इन थीम की जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (Whatsapp Features) को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.24.30 बीटा अपडेट से पता चला है कि बिजनेस ऐप के बीटा यूजर्स को नया थीम कलर मिल रहा है। इनसे ऐप को नया लुक मिलेगा, जिससे चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.24.30: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to bring a new light and dark main theme color to the business app, and it’s available to some beta testers!https://t.co/OS2o5IgX8J pic.twitter.com/8OxchMPuib
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 25, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि बीटा यूजर्स अपडेटेड यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। नई थीम को देखें, तो बिजनेस ऐप में लाइट ब्लू कलर को ब्लैक और डार्क थीम में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इंटरफेस को शानदार लुक मिला है।
माना जा रहा है कि नई थीम के आने से बिजनेस ऐप को नया डिजाइन मिलेगा, जिससे इसके और व्हाट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) के बीच अंतर को साफ पहचाना जा सकेगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप अपने बिजनेस ऐप में नई थीम जोड़ने के अलावा नाम में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। WA Business को WhatsApp कर दिया जाएगा। इसके अलावा, बिजनेस ऐप को WhatsApp Messenger से और भी अलग दिखाने के लिए ब्रांडिंग लोगो नए काले व सफेद रंग को भी दिखाया जाएगा। इससे ऐप को अलग पहचान मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language