17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Business में आ रही नई थीम, ऐप में नए अंदाज में दिखेंगी सभी चैट्स

WhatsApp Business में जल्द नई डार्क और लाइट थीम आने वाली हैं। इनसे ऐप को प्रोफेशनल लुक मिलेगा। फिलहाल, इन थीम कलर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में इन्हें यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 25, 2024, 10:39 AM IST

WhatsApp (20)

WhatsApp में लाइट और डार्क कलर की थीम मौजूद हैं, जो ऐप को अलग लुक प्रदान करती हैं। इन पर कई दिनों से काम चल रहा है। अब खबर है कि कंपनी ने रिफ्रेश्ड लाइट और डार्क थीम की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इन थीम की जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (Whatsapp Features) को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।

WhatsApp Business Theme Color

Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.24.30 बीटा अपडेट से पता चला है कि बिजनेस ऐप के बीटा यूजर्स को नया थीम कलर मिल रहा है। इनसे ऐप को नया लुक मिलेगा, जिससे चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि बीटा यूजर्स अपडेटेड यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। नई थीम को देखें, तो बिजनेस ऐप में लाइट ब्लू कलर को ब्लैक और डार्क थीम में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इंटरफेस को शानदार लुक मिला है।

माना जा रहा है कि नई थीम के आने से बिजनेस ऐप को नया डिजाइन मिलेगा, जिससे इसके और व्हाट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) के बीच अंतर को साफ पहचाना जा सकेगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।

TRENDING NOW

बदलेगा नाम

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप अपने बिजनेस ऐप में नई थीम जोड़ने के अलावा नाम में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। WA Business को WhatsApp कर दिया जाएगा। इसके अलावा, बिजनेस ऐप को WhatsApp Messenger से और भी अलग दिखाने के लिए ब्रांडिंग लोगो नए काले व सफेद रंग को भी दिखाया जाएगा। इससे ऐप को अलग पहचान मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language