
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2024, 05:41 PM (IST)
WhatsApp ने अपने Windows ऐप यूजर्स के लिए नया स्टिकर क्रिएशन टूल रिलीज किया है। इस नए टूल की मदद से व्हाट्सऐप विंडो ऐप यूजर्स किसी भी फोटो से मजेदार स्टिकर क्रिएट कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर वेब यूजर्स को पहले ही उपलब्ध हो गया था। अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने फाइनली इसे अपने नेटिव ऐप के लिए रोलआउट कर दिया है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप विंडो ऐप के इस नए Sticker creation converter tool से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Sticker creation converter tool की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Beta Windows ऐप यूजर्स के लिए नया Sticker creation converter tool रोलआउट कर दिया गया है। इस टूल की मदद से विंडो ऐप यूजर्स फोटो के जरिए स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों व परिवारवालों को शेयर कर सकेंगे। इस फीचर में यूजर्स को बेसिक एडिटिंग टूल्स मिल सकते हैं, जिसमें उन्हें फोटो क्रॉप करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में भी शेयर किया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp beta for Windows gets a sticker creation tool!
और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल
In the past few weeks, WhatsApp introduced a new feature that allows users to convert images into stickers directly from the Windows app!https://t.co/JVuOiE4pXH pic.twitter.com/wVvIAILZSW
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 29, 2024
जैसे कि हमने बताया फोटो से स्टिकर कनवर्ट करने की सुविधा पहले ही WhatsApp वेब यूजर्स को उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स किसी फोटो को एडिट करके उसका स्टिकर बना सकते हैं। एडिटिंग के दौरान यूजर्स फोटो में अपना पर्सनल टच दे सकते हैं। हालांकि, अब इस फीचर को कंपनी ने अपने नेटिव व्हाट्सऐप विंडो ऐप पर रोलआउट किया है। फिलहाल, इसे बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे स्टेबल वर्जन के जरिए सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
हाल ही में एक अन्य लीक रिपोर्ट के जरिए WhatsApp Community के नए फीचर की जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सऐप पर Pinned event फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स कम्युनिटी चैट पर जरूरी इवेंट की जानकारी पिन कर सकेंगे। इससे उस कम्युनिटी से जुड़े सभी लोग उस इवेंट से जुड़ी जानकारी पहले प्राप्त कर सकेंगे।