16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp ने मई में बैन किए 65 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानें वजह

Twitter के बाद WhatsApp ने मई के महीने में लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी को इसके लिए कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उन पर लिए गए एक्शन के दौरान इन अकाउंट को बैन किया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 03, 2023, 12:09 PM IST

WhatsApp 3

Story Highlights

  • WhatsApp ने 65 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट बैन किए हैं।
  • कंपनी को यूजर्स से कुल 3,912 शिकायतें मिलीं थी।
  • व्हाट्सऐप के अलावा ट्विटर ने भी मई में कई अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक बार फिर लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने मई में भारत में 65 लाख से ज्यादा बुरे अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसा पहली बार नहीं हैं। नई आईटी नियम लागू होने के बाद से कंपनी हर महीने ऐसे कई अकाउंट्स पर बैन लगाती है। सिर्फ WhatsApp ही नहीं बल्कि अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर ने भी कई अकाउंट को बंद कर दिया है। इसके बारे में डिटले में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp ने बैन किए कुल इतने अकाउंट्स

कंपनी ने New IT Rule 2021 के तहत जारी की Compliance रिपोर्ट में बताया है कि उसने भारत में मई महीने के 65 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया है। 1 मई से लेकर 31 मई, 2023 के बीच कंपनी ने कुल 6,508,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था। इनमें से 2,420,700 अकाउंट प्रो-एक्टिवली बैन किए गए थे।

भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अप्रैल महीने में 74 लाख से ज्यादा खराब अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कंपनी को मिलीं कितनी शिकायतें?

कंपनी के अनुसार, उसे मई में 3,912 शिकायतें मिलीं। इनमें से 297 के खिलाफ कार्रवाई की गई। WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुरुपयोग का पता लगाना किसी अकाउंट के लाइफस्टाइल के तीन स्टेज में काम करता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के समय, मैसेज भेजने के दौरान और निगेटिव फीडबैत का जवाब देते समय शामिल है। एनालिस्ट की एक टीम इन सिस्टम को एडवांस मामलों को देखने और समय के साथ कंपनी की प्रभावशीलता में सुधार करने में मदद करने के लिए आगे बढ़ाती है।

क्यों बैन हुए अकाउंट?

बता दें कि नए IT rule के बाद 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने की कंप्लाएंस रिपोर्ट पेश करनी होती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स से मिली शिकायतों और उनपर लिए गए एक्शन की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा, रिपोर्ट में हेट स्पीच और फर्जी खबर से जुड़े कंटेंट का भी जिक्र होता है।

Twitter ने भी इतने अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध

व्हाट्सऐप के अलावा Twitter ने भी पिछले महीने 26 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच 25 लाख अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटाया था। अब कंपनी ने एक्शन मोड में आते हुए एक बार फिर 11,32,228 अकाउंट्स को बैन किया है। यह कार्रवाई 26 अप्रैल से 25 मई के बीच की गई है।

TRENDING NOW

ट्विटर ने बताया कि जिन इंडियन अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है, उनपर चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लाइटेशन, उत्पीड़न, हेट स्पीच, मानहानि और सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इसके अलावा, आतंकवाद को प्रमोट करने वाले 1,843 अकाउंट्स को भी प्लेटफॉर्म से हटाया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language