Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 16, 2024, 12:02 PM (IST)
WhatsApp आगे आने वाले दिनों में कई दमदार फीचर्स लाने वाली है। ऐप में आपको कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो न सिर्फ आपके काम को आसान बनाएंगी बल्कि आपके लिए बहुत उपयोगी भी होंगी। इस समय ज्यादातर ऐप्स AI फीचर्स लाने पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही व्हाट्सऐप भी ऐप्स के लिए AI Studio फीचर रोल आउट कर रहा है। इस AI Studio फीचर को एडिशनल चैटबॉट के साथ लाया गया है। हालांकि, अभी यह फीयर चुनिंदा यूजर्स के लिए आया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में AI Studio फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.15.10 update से पता चला है कि कंपनी AI Studio फीचर रोल आउट कर रहा है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अब कुछ बीटा यूजर्स AI स्टूडियो का यूज कर सकते हैं। यह किसी भी खास जरूरत के लिए यूजर्स को व्यक्तिगत चैटबॉट की एक टेबल देगा। दोबार से डिजाइन किए गए इस सेक्शन में यूजर्स मेटा और अन्य द्वारा बनाए गए सहायक और मजेदार AI की एक नई वेराइटी का पता लगा सकते हैं। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
इससे लग रहा है कि व्हाट्सऐप भविष्य में बाहरी क्रिएटर्स को अपने खुद के AI चैटबॉट डेवलपर करने की सुविधा देने पर भी विचार कर रहा है। इससे उपलब्ध AI की सीमा का विस्तार हो सके। ध्यान रखें कि कि चैट और ग्रुप्स में व्यक्तिगत मैसेद हमेशा प्राइवेट रहते हैं और कभी भी मेटा को नहीं भेजे जाते हैं, क्योंकि वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं। मेटा सभी यूजर्स के लिए AI क्वालिटी में सुधार करने के लिए चैटबॉट के साथ मैन्युअल रूप से शेयर किए गए AI मैसेज का यूज कर सकता है।
हालांकि, इसे कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है। इसके बाद आगे आने वाले अपडेट में फीचर को सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा। हालांकि, अभी लोगों को इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।