comscore

WhatsApp में जुड़ा नया सिक्योरिटी फीचर, पर्सनल चैट्स कभी नहीं होंगी लीक

WhatsApp में नया फीचर आया है। इससे अब यूजर्स की चैट्स और सिक्योर हो जाएंगी। खुद ब खुद डाउनलोड होने वाली मीडिया फाइल डाउनलोड होने से रुक जाएंगी। पर्सनल मैसेज भी कभी लीक नहीं होंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 24, 2025, 09:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। यह ‘Advanced Chat Privacy’ है, जिसके प्लेटफॉर्म में आने से पर्सनल व ग्रुप चैट्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर मिलेगी। इससे यूजर्स की चैट पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी। कंपनी का कहना है कि चैट्स को डिसअपयरिंग मैसेज और चैट लॉक से सुरक्षा लेयर मिली है, लेकिन इसके आने से चैट्स सिक्योर होने के साथ और मजबूत हो जाएगी। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp Advanced Chat Privacy

WhatsApp का नया फीचर एडवांस्ड चैट प्राइवेसी यूजर्स की चैट को सिक्योर रखता है। इस फीचर के ऑन होने से कोई भी चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगे और अपने आप डाउनलोड होने वाली मीडिया फाइल भी रुक जाएंगी। इसके अलावा, नया फंक्शन AI फीचर्स में मैसेज के उपयोग होने पर भी रोक लगा देगा। कंपनी ने कहा कि इस टूल से यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और चैट्स प्लेटफॉर्म से कभी लीक नहीं होगी। सभी मैसेज यूजर्स के बीच ही रहेंगी। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

कंपनी ने आगे यह भी कहा कि WhatsApp Groups रियल-टाइम में यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन का बढ़ा जरिया बन गए हैं। हालांकिं, ज्यादातर यूजर्स ग्रुप में एक-दूसरे को नहीं जानते हैं। ऐसे में नया फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो संवेदनशील जानकारी शेयर करते हैं। news और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें

सभी के लिए हुआ रोलआउट

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर को एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फंक्शन कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में सभी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में अपने यूजर्स के लिए चैट थीम को रोलआउट किया था। इस टूल की मदद से अब यूजर्स चैट्स के बैकग्राउंड और कलर को बदल सकते हैं। इसके लिए कई डिफॉल्ट थीम मिलती हैं। इसके अलावा, कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद से सेट कर सकते हैं।