
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 07, 2024, 03:53 PM (IST)
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक और Instagram जैसा फीचर लेकर आने वाला है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का स्टेटस में दोस्तों को Mention करने वाला फीचर रोलआउट किया था। वहीं, अब कंपनी एक और इंस्टाग्राम फीचर व्हाट्सऐप में लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.23.21 वर्जन में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही Instagram वाला Add Yours sticker नाम का नया फीचर दस्तक देने वाला है। इस फीचर के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स के व्हाट्सऐप स्टेटस एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा इंटरैक्टिव बनाना है। इसके जरिए आप अपने स्टेटस पर इंगेजमेंट भी बढ़ा सकते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.23.21: what’s new?
और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल
WhatsApp is working on a sticker feature to introduce prompts through status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/Tx8tM2EhvT pic.twitter.com/sfM3jaZ0oM
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 7, 2024
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट की बात करें, तो व्हाट्सऐप स्टोरी शेयर करते हुए यूजर्स को नया Add Yours फीचर मिलने वाला है। Add Yours के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी स्टोरी में अपने विचार व सवाल आदि शेयर कर सकते हैं। इस स्टोरी के रिस्पॉन्स में अन्य यूजर्स आपके विचार व सवाल को अपनी स्टोरी में शेयर करके उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम के Add Yours sticker फीचर की तरह ही है।
ध्यान देने वाली बात यह होगी कि इंस्टाग्राम में जहां आपकी स्टोरी अन्य यूजर्स अपने अकाउंट में शेयर कर सकते हैं, वहीं व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन कई सीमाओं के साथ आता है। व्हाट्सऐप स्टेटस End-to-End Encrypted है, जिसमें आपकी स्टोरी पर किसी ने क्या रिस्पॉन्स किया है इसकी जानकारी अन्य यूजर्स को नहीं मिल सकेगी।