Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2025, 06:23 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा लेकर आ गया है। यह About फीचर है, जो Instagram Notes की तरह काम करता है। इसके जरिए छोटे टेक्स्ट डालकर स्टेटस की तरह शेयर किए जा सकते हैं, जो प्रोफाइल पेज और पर्सनल चैट्स के ऊपर दिखाई देते हैं। कंपनी का मानना है कि इस फीचर को यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। इससे कम्युनिकेशन में भी सुधार होगा। आइए जानते हैं व्हाट्सएप के नए फीचर की डिटेल… और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की अनुसार, WhatsApp के नए About फीचर के माध्यम से यूजर छोटे से टेक्स्ट से लेकर इमोजी डालकर स्टेटस की तरह शेयर कर सकते हैं। यह अन्य यूजर्स को प्रोफाइल और चैट विंडो में अलग से ऊपर की ओर दिखाई देगा, जिस पर प्रतिक्रिया भी दी जा सकेगी। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
कंपनी ने बताया कि व्हाट्सएप के About फीचर से शेयर किया गया स्टेटस अपने आप गायब हो जाता है। इसे जल्दी हटाने या लगाए रखने के लिए सेटिंग में जाकर टाइमर सेट कर सकते हैं। इस फंक्शन से यूजर्स को फीचर पर पूरा कंट्रोल मिलेगा और बातचीत भी आसान हो जाएगी। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
व्हाट्सएप का About फीचर लॉन्च हो चुका है। इस फीचर को धीरे-धीरे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में यह फंक्शन सभी स्टेबल यूजर्स को मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप का अबाउट फीचर नया नहीं है। असल में यह ऐप का सबसे पहला फीचर था। इसे अब आज के समय को ध्यान में रखकर वापस लाया गया है। यह अब अधिक सरल और विजिबल हो गया है।
1. WhatsApp का नया अबाउट फीचर क्या है ?
Ans. व्हाट्सएप का नया फीचर इंस्टाग्राम नोट्स की तरह काम करता है। इसमें छोटे टेक्स्ट व इमोजी को स्टेटस के तौर पर शेयर किया जा सकता है।
2. WhatsApp का अबाउट फीचर कब मिलेगा ?
Ans. इस फंक्शन को लॉन्च कर दिया है। इसे अब धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
3. इससे पहले व्हाट्सएप ने कौन-सा फीचर रिलीज किया था ?
Ans. व्हाट्सएप ने हाल ही में एप्पल वॉच में अपना सपोर्ट दिया था। इस सपोर्ट से यूजर्स वॉच में मैसेज पढ़ने के साथ रिप्लाई कर सकते हैं।