comscore

WhatsApp में आ रहा स्पेशल स्टिकर, गजब अंदाज में कर पाएंगे न्यू ईयर विश

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द 2026 स्टिकर आने वाले हैं। इन खास एनिमेटेड स्टिकर के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर अलग अंदाज में न्यू ईयर (New Year 2026) विश किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 22, 2025, 09:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp नए साल के जश्न को मजेदार बनाने के लिए खास स्टिकर लाने वाला है। इस स्पेशल स्टिकर के माध्यम से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अलग अंदाज में एक-दूसरे को न्यू ईयर विश कर सकेंगे। इसका सपोर्ट पर्सनल चैट से लेकर ग्रुप्स तक में मिलेगा। इसके आने से चैटिंग करने में मजा आएगा और यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसका पता व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से चला है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! अब बिना OTP लिए स्कैमर्स अकाउंट कर रहे हैक, इन मैसेज से रहें अलर्ट

रिपोर्ट में बताया गया कि एप्पल ऐप-स्टोर (Apple App Store) पर iOS 25.36.10.72 बीटा अपडेट अवेलेबल है। इससे 2026 स्टिकर (Special 2026 sticker) का जानकारी मिली है। इसे रोलआउट करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले अपमकिंग स्टिकर को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर स्पॉट किया गया था। news और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि 2026 स्टिकर एनिमेटेड हैं। इस पैक में फेस्टिव ग्राफिक, ग्रीटिंग और विभिन्न डिजाइन वाले एनिमेशन मौजूद हैं, जो दिखने में आकर्षक लगते हैं। इन खास स्टिकर को Lottie फ्रेमवर्क के तहत तैयार किया गया है। ये अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्मूथली काम करने में सक्षम हैं।

एनिमेटेड स्टिकर के अलावा 2026 स्टिकर को भी लाया जाने वाला है। यह स्टेटस क्रिएशन सेक्शन में मिलेगा, जिससे इसे स्टेटस के तौर पर लगाया जा सकेगा। इससे यूजर्स एक साथ सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे पाएंगे।

कब तक होगा रोलआउट ?

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की ओर से 2026 स्टिकर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, रिपोर्ट से स्टिकर के जल्द लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। उम्मीद है कि इसे आने वाले दिनों में रोलआउट कर दिया जाएगा।