
WhatsApp ने पिछले साल अप्रैल में ऐलान किया था कि वह जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप कॉल में सदस्य जोड़ने की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे। नए अपडेट के बाद यूजर्स एक साथ 32 लोगों को ग्रुप कॉल कर सकेंगे। वहीं, नवंबर में Mark Zuckerberg ने भी कुछ इसी तरह की अनाउंसमेंट की। हालांकि, अब-तक यह फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स तक पहुंचा नहीं है। अब भी आप व्हाट्सऐप पर केवल 7 सदस्यों के साथ ही ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में कुछ अलग ही जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन यह 32 नहीं बल्कि 15 सदस्यों तक सीमित रहेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.23.15.14 अपडेट के जरिए एक नया फीचर रोलआउट हुआ है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स 15 लोगों के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं। जी हां, रिपोर्ट की मानें, तो Google Play Store पर उपलब्ध बीटा अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स एक साथ 15 लोगों को ग्रुप कॉल कर पा रहे हैं।
रिपोर्ट में इस नए फीचर का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स ग्रुप कॉल के लिए 15 सदस्यों को कॉल में एड कर सकते हैं।
आपको बता दें, अब-तक व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में आप सिर्फ 7 लोगों को ही एड कर सकते हैं। हालांकि, ग्रुप में अन्य सदस्यों को आप बाद में एड कर सकते हैं। नए अपडेट के बाद आप सीधे 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल शुरू कर सकेंगे। यह फीचर यकीनन ग्रुप कॉल क्रिएटर का समय बचाएगा और एक साथ कई लोगों को ग्रुप कॉल करने की सुविधा प्रोवाइड करेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया अपडेट केवल बीटा यूजर्स को ही उपलब्ध हुआ है। अगर आप भी बीटा यूजर हैं, तो Google Play Store पर जाकर नया एंड्रॉइड अपडेट इंस्टॉल करके आप भी इस नए फीचर का आनंद ले सकते हैं।
WhatsApp ने हाल में एक नया फीचर पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स एड्रेस बुक में मोबाइल नंबर सेव किए बिना ही फोन नंबर सर्च करके अनजान लोगों के साथ चैट शुरू कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब व्हाट्सऐप चैट करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर अनजान लोगों के साथ बातचीत को और भी आसान और प्राइवेट बनाएगा। लेटेस्ट WhatsApp iOS और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने वालों के लिए यह फीचर आ गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language