
Twitter द्वारा लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स को कैंसिल करने का काम जल्द शुरू होने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि Twitter Verified अकाउंट ने बड़े पैमाने पर अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है। अब वह किसी को भी फॉलो नहीं कर रहा है।
हाल में ही कंपनी का लोगो भी बदला गया है। अब चिड़िया के लोगो की जगह कुत्ते का लोगो है। जब से Elon Musk ने ट्विटर खरीदा है, तब से माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ऐसे कई बदला देखने को मिल रहे हैं। इसके बाद ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट का सभी को अनफॉलो करना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खलबली मचा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने द्वारा फॉलो किए गए सभी वेरिफाइड अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है। पहले यह लगभग 4,20,000 लीगेसी सत्यापित अकाउंट को फॉलो करता था। वहीं, अब अकाउंट पर फॉलोइंग की संख्या जीरो हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने पहले 1 अप्रैल से सभी लीगेसी सत्यापित अकाउंट को बंद करने और यहां तक कि उन लोगों के लिए चेकमार्क हटाने की घोषणा की थी, जिनके पास ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन नहीं है।
हालांकि, अब जब Twitter ने सभी को अनफॉलो कर दिया है तो यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर वेरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं।
कंपनियों और ब्रांडों के लिए ट्विटर ने हाल ही में एक गोल्ड चेक-मार्क पेश किया है और सरकारी खातों को ग्रे चेक-मार्क में ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्विटर ने पहली बार 2009 में सत्यापित अकाउंट की शुरुआत की थी ताकि यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और “सार्वजनिक हित के” अन्य अकाउंट रियल थे और नकली या पैरोडी खाते नहीं थे।
कंपनी पहले सत्यापन के लिए फीस नहीं लेती थी। हालांकि, अब इसके लिए सभी यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language