
Twitter में कई नए फीचर्स पिछले दिनों जोड़े गए हैं। एलन मस्क का यह मैक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से Facebook और Google के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देने को तैयार है। हाल ही में इसमें एनक्रिप्टेड DM फीचर रोल आउट किया गया है, जो यूजर प्राइवेसी के लिए लाया गया है। इसके अलावा नया इमोजी पिकर टूल भी DM के लिए जोड़ा गया है। यही नहीं, ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए 2 घंटे का वीडियो शेयरिंग फीचर भी पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। अब ट्विटर में यूजर्स को कई और नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि इसमें जल्द ही दो नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जो यूजर्स का वीडियो एक्सपीरियंस बेहतर कर देगा। एक यूजर द्वारा पूछे गए सवाल पर जबाब देते हुए मस्क ने बताया कि अब ट्विटर पर वीडियो देखते समय 15 सेकेंड फॉर्वर्ड और बैक बटन जोड़े जाएंगे। इस फीचर को आने वाले कुछ सप्ताह में रोल आउट किया जाएगा।
इसके अलावा मस्क ने Twitter में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर भी जोड़े जाने की बात कही है। इसके जरिए यूजर्स ट्विटर पर वीडियो देखते समय भी अपने फोन को स्क्रॉल कर सकेंगे।
@elonmusk please add 15 second forward and back seek buttons while watching
— Jesse Daugherty (@jtdaugh) May 20, 2023
Twitter पर आने वाले 15 सेकेंड फॉरवर्ड-बैक फीचर में यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखते समय उसे 15 सेकेंड आगे या पीछे ले जा सकेंगे। इस तरह का फीचर YouTube समेत कई वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में मिलता है। वहीं, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में यूजर्स Twitter वीडियो प्लेयर के विंडो को छोटे साइज में कर सकेंगे और अपने फोन या टैबलेट की स्क्रीन पर कुछ और भी स्क्रॉल कर सकेंगे।
Twitter इस समय यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बाध्य कर रहा है। एलन मस्क ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए कई प्रीमियम फीचर्स लगातार रोल आउट कर रहे हैं। ट्विटर खरीदने के बाद से ही मस्क इसका रेवेन्यू बढ़ाने में लगे हैं। एलन मस्क ने इसके लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। ट्विटर ब्लू यूजर्स को मिलने वाले इन फीचर्स को देखते हुए अन्य यूजर्स भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए तैयार हो सकते हैं।
मस्क ने हाल ही में लिंडा याकारिनो को ट्विटर का नया CEO बनाया है। सीईओ का पदभार संभालते ही लिंडा ने एलन मस्क को थैंक्यू कहा है। Linda Yaccarino ने Elon Musk के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अपना पहला ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एलन मस्क को धन्यवाद दिया और लिखा, “थैंक्यू एलन मस्क! एक बेहतर भविष्य के लिए मैं आपके विजन से लंबे समय से प्रेरित हूं। मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और मिलकर इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language