Elon Musk ने हाल ही में Twitter की कमान एक नए हाथों में सौंप दी है। उन्होंने अब लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को Twitter का नया CEO बना दिया है। यह जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट के माध्यम से दी थी। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट की सीईओ बनने के बाद लिंडा ने अपना पहला ट्वीट कर दिया है। यह ट्वीट एलन मस्क और यूजर्स को समर्पित है। Also Read - Twitter में आया DMs फीचर, अब यूजर आसानी से भेज सकेंगे एन्क्रिप्टेड मैसेज
Linda Yaccarino का पहला ट्वीट
Linda Yaccarino ने Elon Musk के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अपना पहला ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एलन मस्क को धन्यवाद दिया और लिखा, “थैंक्यू एलन मस्क! एक बेहतर भविष्य के लिए मैं आपके विजन से लंबे समय से प्रेरित हूं। मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और मिलकर इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। Also Read - Twitter यूजर कर रहा परेशान? ऐसे करें ब्लॉक, बहुत आसान है तरीका
Also Read - Twitter पर 8GB साइज वीडियो अपलोडिंग से लेकर Tweet बूस्ट तक, आने वाले कई नए फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट
Thank you @elonmusk!
I’ve long been inspired by your vision to create a brighter future. I’m excited to help bring this vision to Twitter and transform this business together! https://t.co/BcvySu7K76
— Linda Yaccarino (@lindayacc) May 13, 2023
लिंडा ने एक और ट्वीट करते हुए अपने नए फॉलोवर्स से फीडबैक मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि हम बातचीत करके एक-साथ Twitter 2.0 को बिल्ड करेंगे।
I see I have some new followers👀…👋 I’m not as prolific as @elonmusk (yet!), but I’m just as committed to the future of this platform.
Your feedback is VITAL to that future. I’m here for all of it.
Let’s keep the conversation going and build Twitter 2.0 together!
— Linda Yaccarino (@lindayacc) May 13, 2023
Elon Musk ने Tweet कर किया स्वागत
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्वीट के जरिए नए सीईओ की घोषणा की थी। वहीं, बाद में उन्होंने इस पद को संभालने वाली लिंडा याकारिनो के नाम का ऐलान किया और उन्हें नई ट्विटर सीईओ बनने की बधाई दी। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा था, “मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं!”
I am excited to welcome Linda Yaccarino as the new CEO of Twitter!@LindaYacc will focus primarily on business operations, while I focus on product design & new technology.
Looking forward to working with Linda to transform this platform into X, the everything app. https://t.co/TiSJtTWuky
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2023
इसके बाद मस्क ने उनके काम का जानकारी पोस्ट में दी। लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन संभालेंगी। वहीं, एलन मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे।